Pandya Store Troll: टीवी शो पंड्या स्टोर में हर दिन कोई न कोई ड्रामा देखने को मिल जाता है. शो में फैंस शिवा (कंवर ढिल्लन) और रावी (एलिस कौशिक) की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. शो के सभी एक्टर्स को फैंस भरपूर प्यार देते हैं. लेकिन इन दिनों शो निगेटिव लाइट में आ गया है. 


शिवांक ने की प्रेरणा के साथ जबरदस्ती


दरअसल, शो में दिखाया जा रहा है कि शिवांक (रावी का भाई) प्रेरणा के साथ जबरदस्ती करता है. इसके बाद प्रेरणा धरा के पास जाकर खूब रोती है और बोलती है कि शिवांक को जेल भेजो. धरा प्रेरणा का साथ देती है लेकिन रावी बीच में आ जाती है और उल्टा प्रेरणा को ही समझाने लगती है. 


रावी ने किया अपने भाई का सपोर्ट


रावी कहती है कि इस बात पर तुम शिवांक भैया को पुलिस के हवाले कर दोगी. ये गलत नहीं होगा. देखो मुझे गलत मत समझो. पर तुम एक लड़के प्वॉइंट ऑफ व्यू से सोचो. तुम पिछले एक महीने से एक साथ एक कमरे में रह रहे हो और खुश भी हो. तो  शिवांक भैया को लगा था कि तुमने उसे पति के तौर पर स्वीकार कर लिया है, इसीलिए वो रिश्ते में आगे कदम बढ़ाने  की कोशिश कर रहे होंगे.


राइटर-मेकर्स-रावी पर भड़के यूजर्स


रावी की ये बात सुनकर फैंस भड़क गए हैं. फैंस का कहना है कि रावी को ऐसे खराब डायलॉग क्यों दिए हैं.  फैंस रावी को और शो को ट्रोल कर रहे हैं. 


एक यूजर ने लिखा-  वो लड़की जिसने खुद के लिए स्टैंड लिया था और घर छोड़कर चली गई थी जब उसके पति ने उसका कैरेक्टर एसेसिनेशन किया था. आज वो इसे डिफेंड कर रही है. वाह मेकर्स, बहुत प्रोग्रेसिव है. इसी तरह के कई कमेंट यूजर्स कर रहे हैं और गुस्सा निकाल रहे हैं.
 
















हालांकि, कुछ फैंस रावी के सपोर्ट में आ गए हैं. उन्होंने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा कि पिछले एपिसोड को डिफेंड नहीं कर रहे हैं, वो बिल्कुल राइटर का फॉल्ट है. लेकिन जो लोग रावी पर गुस्सा कर रहे हैं, उन्हें ये जानने की जरुरत है कि रावी ने एक्शन लिया है. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि रावी अपने मौसेरे भाई को सड़क पर चप्पल से पीटती दिख रही हैं.


ये भी पढ़ें- Jennifer Winget का क्यों हुआ था करण सिंह ग्रोवर से तलाक, एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी