Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. हर कोई इस हमले से गुस्से में हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक सेलेब्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा- पहलगाम...क्यों क्यों क्यों...इसी के साथ उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी बनाई है. 

हिना खान और अली गोनी ने किया रिएक्ट

बता दें कि हिना खान जम्मू कश्मीर से बिलॉन्ग करती हैं. वहीं रश्मि देसाई ने भी पोस्ट कर लिखा- पहलगाम. और साथ ही उन्होंने दिल टूटने वाली इमोज बनाई.

एक्टर अली गोनी ने लिखा- 'पहलगाम में हुए इस भयानक हमले से मेरा दिल टूट गया है और गुस्से में है. निर्दोष लोगों के खिलाफ ये बेवजह हिंसा इस्लाम की शांति की शिक्षा के विपरीत है. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. ऐसी बुराई के खिलाफ एकजुट होना चाहिए.'

एक्टर सुधांशू पांडे ने लिखा- 'आज जो पहलगाम में हुआ है उसका बदला बहुत जरुरी है.'

 

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने लिखा- पहलगाम अटैक में जिन मासूम लोगों की जान गई उनके लिए प्रार्थना. ये दिल तोड़ देने वाली खबर है. एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने लिखा- पहलगाम में जो हमला हुआ मैं उसकी कड़ी निंदा करती हूं. जिस मासूम की जान गई उनके और उनके परिवार के लिए मेरा दिल रो रहा है.

एक्ट्रेस अदिति मलिक ने लिखा, 'फिर से क्यों? क्योंकि नफरत अभी भी बनी हुई है. क्योंकि कुछ लोग अभी भी बनाने की बजाय तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ये बेहद दर्दनाक है. ये दुख देता है जब हम उस नफरत के बीच फंस जाते हैं. हम आज रात कैसे सोएंगे?'

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, बोले- भारत कायरों को देगा मुंहतोड़ जवाब