इन दिनों आदित्य नारायण काफी सुर्खियों में हैं पहले जहां उनकी शादी की खूब चर्चाएं हो रही थी तो अब वो अपने बयान को लेकर ख़बरों में बने हैं. हाल ही में उनके कंगाल होने की ख़बरों ने खूब ज़ोर पकड़ा था वहीं इन सब बातों पर चुप्पी तोड़ते हुए आदित्य नारायण ने सफाई दी है. और इन्हें सिरे से खारिज कर दिया है. 


आदित्य के दिवालिया होने की उड़ी थी ख़बरें


हाल ही में ये बात सामने आई थी कि बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण दिवालिया हो गए हैं. उनके अकाउंट में केवल 18 हज़ार रुपए ही बाकी बचे हैं. सिर्फ यही नहीं बल्कि कहा ये भी गया था कि उन्होंने अपनी सेविंग्स और म्युचुअल फंड में लगाया हुआ पैसा भी निकाल लिया है. यानि उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा है. जिसके बाद अब आदित्य नारायण ने खुद चुप्पी तोड़ते हुए सभी ख़बरों को गलत बताया है.


मैं कंगाल कैसे हो सकता हूं? -आदित्य


अब छोटे पर्दे के जाने माने नाम आदित्य नारायण ने सफाई देते हुए कहा 




आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने कहा था "मैंने एक नया अपार्टमेंट लॉकडाउन से पहले ही खरीदा है इसलिए मुझे अपनी EMI के बारे में सोचना होगा और अगर ये महामारी काफी वक्त तक चली तो हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है." इस बयान के बाद से ही ये सारी गलतफहमी शुरु हुई और देखते ही देखते ये ख़बर वायरल हो गई कि आदित्य नारायण दिवालिया हो गए हैं. यहां तक कि उनके पास मदद के लिए भी इंडस्ट्री से कई लोगों ने फोन किया. 


श्वेता अग्रवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं आदित्य


कहा जा रहा है कि आदित्य नारायण एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं और इस साल के आखिर तक वो शादी भी कर लेंगे. उनका रिश्ता 10 सालों से कायम है और अब जाकर दोनों ने शादी का फैसला लिया है. दोनों की मुलाकात शापित फिल्म के सेट पर हुई थी जिसमें आदित्य ने लीड रोल निभाया था.