नई दिल्ली: यह खबर जान कर आप थोड़े चौंक जरूर जाएंगे मगर यह सच है! जी हां, टीवी सीरियल 'नागिन' की एक्ट्रेस अदा खान को उनके ब्वॉयफ्रेंड ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार चीट किया है. और इस बात का खुलासा खुद अदा खान ने अपनी जुबानी किया है. टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा के साथ राजीव खंडेलवाल के चैट शो 'जज्बात- संगीन से नमकीन तक' में नजर आईं अदा खान ने खुद ही इस बात को कबूला कि वह अपने एक्स ब्यॉयफ्रेंड से तीन बार धोखा खा चुकी हैं. राजीव के शो के रूल के मुताबिक इस शो पर आया हर गेस्ट अपनी जिंदगी में छुपा दो सबसे गहरा राज खोलेगा. इस रूल को फॉलो करते हुए अदा खान ने अपनी निजी जिंदगी में घटी चंद घटनाओं का जिक्र करते हुए अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते को लेकर तमाम राज खोले.





अदा के साथ इस शो में नजर आए करणवीर सिंह बोहरा ने भी अपनी जिंदगी की कुछ सीक्रेट्स बाते बताईं. उन्होंने अपनी पत्नी टेजी के साथ अपने प्यारे रिश्तों को का जिक्र किया. मगर अपनी जिंदगी में ठोकरें खाईं अदा ने इस बात का जिक्र किया कि उन्हें प्यार पर अब भरोसा नहीं रहा.


जब अदा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''जब भी प्यार की बात आती हैं मैं काफी घबरा जाती हूं. मेरे एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने मुझे धोखा दिया मगर मैं उसे तीन बार मांफ किया, लेकिन एक वक्त के बाद मैं समझ गई कि अब मुझे इससे उबरना होगा. प्यार मेरे के लिए अब प्रायऑरिटी नहीं है.''





बता दें कि अदा कुछ वक्त पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड अंकित गेरा के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप रखतीं थीं. 2013 में जब ये जोड़ी अलग हुई उस वक्त ऐसी खबरें थीं कि इन दोनों के अलगाव की वजह अंकित और सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन के' की उनकी को-स्टार रूपल त्यागी के साथ उनके रिश्ते थे.