नई दिल्ली: आखिर कब सुधरेंगे कॉमेडियन कपिल शर्मा? ये सवाल इसलिए क्योंकि कपिल शर्मा का बर्ताव लगातार चर्चा में हैं. इस बार उनके गैर पेशेवराना रवैये का शिकार बनी बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी. रानी अपनी फिल्म 'हिचकी' को प्रमोट करने के लिए उनके शो में पहुंची थीं. रानी कपिल का इंतज़ार करती रहीं मगर कपिल का कोई पता नहीं था.


दरअसल, कपिल के शो पर रानी और उनकी फिल्म में काम करने वाले बच्चे कपिल के शो पर आने वाले थे. मुंबई के फिल्म सिटी स्टुडियो में फैमिली टाइम विद कपिल का सेट लगा था. रानी को शूटिंग के लिए शाम 6 बजे का समय दिया गया था. कपिल को दोपहर दो बजे ही शूटिंग शुरू कर देनी थी लेकिन कपिल शाम 6 बजे तक नहीं आई. सही समय पर जब रानी मुखर्जी यशराज स्टुडियों से निकलने वाली थीं तभी उन्हें कहा गया कि वो सेट पर 8 बजे तक पहुंचें. इस बीच कपिल को मैसेज किए गए लेकिन उनके आऩे की कोई खबर नहीं आई. शाम 7.30 बजे शूटिंग रद्द कर दी गई.


यहां देखें- बेटी आदिरा को लेकर रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा में छिड़ी जंग


रानी मुखर्जी दो घंटे तक इंतजार करती रहीं. कपिल ने एक बार फिर वही बर्ताब किया जिसकी वजह से वो पहले ही काफी आलोचना झेल चुके हैं. रानी को यहां ये बताया गया कि शूटिंग खुद कपिल शर्मा ने शूटिंग रद्द की है. इससे पहले अनिल कपूर और अजय देवगन सहित कई बड़े स्टार्स के साथ शूटिंग कैंसिल कर चुके हैं. चैनल भले ही सफाई देने की कोशिश कर ले लेकिन इतना तो साफ है कि कपिल के रवैये में काफी गड़बड़ है.


कपिल के सिर पर कामयाबी का नशा चढ़ा है या मामला कुछ और है? देखिए एबीपी न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट-