डांसर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट नोरा फतेही इस दिनों इंडस्ट्री में एक सफल चेहरा बन चुकी हैं. नोरा ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया. अपने डांस से सनसनी फैलाने वाली नोरा फतेही के करियर का अभी अच्छा दौर चल रहा है. नोरा ने अपने जबरदस्त डांस से फिल्म 'सत्यमेव जयते' का गाना 'दिलबर' और फिल्म 'बाटला हाउस' के गाने 'ओ साकी साकी' से लोगों की खूब वाहवाही और तालियां बटोरी. लेकिन कुछ साल पहले तक उनके हालात आज से काफी अलग थे.

In Pics: शादी की खबरों के बीच गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ पूल में रोमांस करते दिखे फरहान अख्तर, सामने आई हॉट तस्वीर

कनाडा की नोरा ने एक वेबसाइट पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, "भारत में विदेशियों का जीवन मुश्किलों से भरा है. लोगों को पता भी नहीं होता है कि हम कितनी सारी चीजों से गुजर रहे होते हैं. वो हमारा पैसा ले लेते हैं. ऐसा मेरे साथ भी हुआ है. मुझे याद है मेरी पहली एजेंसी, जो मुझे कनाडा से यहां लेकर आए थे, वे काफी आक्रामक थे. मुझे ऐसा नहीं लगता था कि मुझे सही तरीके से डायरेक्ट किया जा रहा है. तब मैंने निर्णय लिया था कि मैं उनसे अपने रास्ते अलग कर लूंगी. ऐसे में उन्होंने मुझसे कहा, 'हम तुम्हारा पैसा वापस नहीं करेंगे.' तब मैंने अपने प्रचार के जरिए कमाए गए 20 लाख रुपये गवाएं थे."

ये अभिनेत्री बचपन के दोस्त से रचा सकती है दूसरी शादी, पहले पति ने 2 साल पहले कर ली थी आत्महत्या

इसके साथ नोरा ने यह भी बताया कि वे लोग उनकी भाषा और हावभाव को लेकर उन्हें सताते थे. नोरा ने फिल्म 'रोर : टाइगर ऑफ सुंदरबंस' से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि अपने अभिनय से ज्यादा उन्होंने अपने डांस नंबर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. नोरा अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगी.

इस बड़ी अभिनेत्री ने सुनाई ऐसी आपबीती कि... खुलासा करते हुए बोलीं- जब मैं स्विमसूट पहनती थी तो लोग कहते थे कि मेरी जांघें...

आपको बता दें कि नोरा को टेलीविजन रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' और 'बिग बॉस' से सबसे ज्यादा फेम मिला था.

एडल्ट वेब सीरीज 'गंदी बात' में टॉपलेस से लेकर सेक्स सीन फिल्मा चुकी इस अभिनेत्री की अब सामने आई ऐसी- ऐसी तस्वीरें कि....