टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह ने गुरुवार को अपना 30वां जन्मदिन मनाया. उनके इस बर्थडे सेलिब्रेशन की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. स्टार प्लस के शो 'दीया और बाती हम' से घर-घर में संध्या राठी के नाम से मशहूर हो गई थी. अब दीपिका सिंह ने टेलीविजन सोप 'कवच' में लीड रोल में दिखाई दे रही हैं. इस शो के सेट पर भी दीपिका का प्री बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया.

स्टार कास्ट और शो के क्रू के साथ दीपिका के ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन की काफी सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें सभी काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान दीपिका के पति रोहित राज गोयल और बेटे सोहम गोयल ने भी दीपिका के दोस्तों के साथ खूब मस्ती की.

एडल्ट वेब सीरीज 'गंदी बात' में टॉपलेस से लेकर सेक्स सीन फिल्मा चुकी इस अभिनेत्री की अब सामने आई ऐसी- ऐसी तस्वीरें कि....

इस दौरान दीपिका ब्लैक कलर के वन शॉल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. केक काटते समय दीपिका बेहद खुश दिखाई दे रही थीं. साथ ही वीडियोज में आप देख सकते हैं कि इस दौरान सभी बर्थडे गर्ल दीपिका के लिए गाना गाते दिखााई दे रहे हैं.

Gandii Baat 3 Trailer: एकता कपूर की 'गंदी बात-3' का बेहद Bold ट्रेलर रिलीज, एडल्ट हैं तभी देखें

दीपिका के बर्थडे पर उनके दोस्तों, को-स्टार और परिवार वालों ने काफी सारे अलग अलग सेलिब्रेशन किए. इस दौरान एक से ज्यादा केक कटिंग सेरेमनी हुईं. ऐसे में दीपिका ने भी काफी सारी तस्वीरे और वीडियोज अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किए हैं.

CONFIRM: 'कुंडली भाग्य' की रूही चतुर्वेदी बचपन के दोस्त से रचाने जा रही हैं शादी, खुद किया खुलासा

'खतरों के खिलाड़ी' में दिख सकती हैं 'नागिन' की अदा शर्मा, करण और क्रिस्टल के बाद सामने आया इनका नाम

आपको बता दें कि दीपिका ने दीया और बाती हम के डायरेक्टर रोहित राज से 2 मई 2014 को शादी कर ली थी. इसके बाद दीपिका ने अपने पहले बेटे सोहम को 20 मई 2018 को जन्म दिया था.