मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से तीसरे हफ्ते की शुरुआत होने वाली है. कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है. प्रोमो से साफ हो गया है कि शो के फॉर्मेट के मुताबिक कंटेस्टेंट्स को आज इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा.

प्रोमो के मुताबिक जोड़ी का एक सदस्य को गार्डन एरिया में बने किडनैपिंग के अड्डे में रखा जाएगा. इस दौरान एक सिंगल कंटेस्टेंट का कैडनप किए गए सदस्या का किडनैपर बनाया जाएगा. किडनैपर का काम होगा कि वह जोड़ी के दूसरे सदस्य से किडनैपिंग के बदले में कुर्बानी या फिर कुर्बानियों की मांग करेगा.

प्रोमो में दिखाया गया है कि सबसे पहले अनूप जलोटा को किडनैप किया गया है और दीपिका उनकी किडनैपर बनी हैं. दीपिका ने जसलीन से मांग करते हुए कहा है कि वह अपने सारे कपड़ों, मेकअप और कंधे तक के बाल रखकर उनकी कुर्बानी दे. दीपिका की ये मांग सुनकर जसलीन रोने लगती हैं और कहती हैं कि वह यह मांग पूरी नहीं कर पाई. इस बात पर अनूप जलोटा भी जसलीन से नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि क्या जसलीन तुम इतना भी नहीं कर सकती.

Bigg Boss 12, Day 14: दोस्त बन रहे हैं दुश्मन, आज होगा बड़ा धमाका

इस प्रोमो से साफ हो गया है कि बिग बॉस तीसरे हफ्ते की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करना चाहते हैं. इतना ही नहीं आज के ही एपिसोड में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर सुरभी राणा को बिग बॉस के घर में एंट्री मिलेगी.

Bigg Boss 12: इस कंटेस्टेंट को मिली सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, घरवालों के उड़े होश