मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' के स्टार अभिनेता 'डॉक्टर हाथी' का 9 जुलाई को हॉर्ट अटैक से निधन हो गया था. डॉक्टर हाथी के निधन के कुछ दिन बाद शो के मेकर्स ने कहा था कि जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का एलान किया जाएगा.

इस शो के 10 साल के सफर के दौरान डॉक्टर हाथी के किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया है. इसी वजह से भी मेकर्स शो में उनके किरदार को जिंदा रखना चाहते हैं. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने खुद डॉक्टर हाथी का रिप्लेसमेंट खोजने की बात कही थी.

लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने शो में डॉक्टर हाथी का रिप्लेसमेंट खोज लिया है. फैंस के लिए खुशी की बात है कि डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने आ रहे अभिनेता निर्मल सोनी पहले भी कास्ट का हिस्सा रह चुके हैं. शो की शुरुआत होने के 1 साल बाद तक निर्मल सोनी ने शो में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाया था. लेकिन फिर शो में उनकी जगह कवि कुमार आजाद को दे दी गई थी.

डॉक्टर हाथी की मौत से शो की पूरी स्टार कास्ट को सदमा लगा. शो की स्टार कास्ट ने सोशल मीडिया के जरिए डॉक्टर हाथी को याद किया. वहीं बात अगर निर्मल सोनी की करें तो उन्होंने 'कबूल है' शो में भी काम किया है.