Nikki Tamboli On Trolls: एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ‘बिग बॉस 14’ में मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में सामने आई थीं. उन्होंने जिस तरह से अपना गेम खेला था और खुद के लिए आवाज उठाई थी, वो काबिले तारीफ थी. इसके बाद वो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) का भी हिस्सा रहीं और यहां भी उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीता, लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें हर बार ट्रोल कर दिया जाता है. यूं तो सभी सेलिब्रिटीज ट्रोलिंग का सामना करते हैं, लेकिन निक्की अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं.


सिद्धू मूसेवाला के निधन पर रोने के लिए ट्रोल हुई थी निक्की तंबोली


बीते दिनों जब एयरपोर्ट पर निक्की तंबोली से दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के निधन के बारे में पैपराजी ने पूछा था, तो वह रोने लगी थीं. इसकी वजह से उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था. अब ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में निक्की तंबोली ने सिद्धू के निधन को लेकर एयरपोर्ट पर रोने पर कहा, “मुझे सिद्धू मूसेवाला का काम पसंद है और जब मैं ‘बिग बॉस’ के घर में थी, तब भी मैंने इनके बारे में बात की थी. पिछले साल मैं उनसे कनाडा में मिली थी, जब वह वहां शूटिंग कर रहे थे. जब मैंने उनके निधन के बारे में सुना, तो मुझे बहुत दुख हुआ और जब पैपराज़ी ने मुझसे उनके बारे में पूछा, तो मैं फूट-फूटकर रोने लगी.”


ट्रोल्स पर निक्की तंबोली का बयान


रोने को लेकर ट्रोल होने पर एक्ट्रेस ने कहा, “यह एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी. मुझे तब भी ट्रोल किया गया था, जब मेरे अपने भाई का निधन हो गया था, क्योंकि मैं मुस्कुरा रही थी और केकेके (खतरों के खिलाड़ी) कर रही थी. अब जब मैं रो रही होती हूं, तब भी लोग मुझे ट्रोल करना चाहते हैं. हंसूं या रोऊं, मैं ट्रोल हो जाती हूं, इससे मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे आलोचना पसंद है, क्योंकि मुझे लगता है कि यह मुझे जीवन में और अधिक मेहनत और बेहतर करने के लिए ऊर्जा देता है. इसलिए, आलोचना का मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.”


यह भी पढ़ें


Shamita Shetty संग ब्रेकअप के बीच राकेश बापट ने किया पोस्ट, कहा- कौन किसको धोखा दे रहा है?


Kapil Sharma Photo: लग्जरी कार में वॉक करने निकले कपिल शर्मा, फैंस बोले- 'बड़े लोग कुछ भी कर सकते हैं'