Kapil Sharma Photo: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने टूर पर निकले हुए हैं. वह लाइव शो कर रहे हैं. टोरंटो और वैंकूएर में सक्सेसफुल शो करने के बाद कपिल शर्मा कनाडा में टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. कपिल ने इस बार लग्जीरियस कार के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिस पर फैंस ने ऐसे कमेंट कर डाले हैं कि कपिल की बोलती ही बंद हो गई होगी.


कपिल ने एक स्वैंकी कार के सामने खड़े होकर तस्वीर शेयर की है. इस ऑरेंड कलर की कार के सामने कपिल ऑरेंज जैकेट, शॉर्ट्स, कैप और स्नीकर पहने खड़े हुए हैं. वह काफी स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं.






कार में निकले वॉक पर
कपिल ने ये कूल फोटो शेयर करते हुए लिखा- कार में वॉक करने जा रहा हूं. कपिल की तरह उनके फैंस भी छुटकी लेने से पीछे कहां हटते हैं. एक फैन ने लिखा-'बड़े लोग कुछ भी कर सकते हैं.' वही दूसरे फैन ने लिखा- 'क्या बात है कप्पू पाजी, लगता है सोनी वालों ने पगार बढ़ा दी आपकी.


बता दें कपिल कनाडा में दो शो कर चुके हैं. उनका अगला शो न्यूयॉर्क में होने वाला था मगर अब वो पोस्टपोन हो गया है.


ये भी पढ़ें: Sawan 2022 Songs: शुरू होने वाला है सावन का महीना, बॉलीवुड के इन टॉप 10 गानों के साथ सावन बनेगा सुहाना


लंबी बीमारी के बाद प्रोड्यूसर Gorantla Rajendra Prasad का निधन, शोक में डूबी टॉलीवुड इंडस्ट्री