Nia Sharma Video: टीवी की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा अपने फैशनेबल लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर निया शर्मा के बोल्ड लुक्स वायरल होते हैं. हाल में निया ने अपना एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ट्रेंड फॉलो करती नजर आ रही हैं.इस वीडियो में निया बेहद हॉट लग रही हैं. मिनी स्कर्ट में टीवी की 'मानवी' का ये अवतार देख फैंस दंग रह गए हैं. 


बॉस लेडी अवतार देख फैंस हुए घायल
निया शर्मा ने अपने इंस्टा हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है, वो ब्लैक मिनी स्कर्ट और जालीदार टॉप पहने नजर आ रही हैं.  पिंक ट्रांसपैरेंट टॉप और हाई हील्स के साथ निया का ये आउटफिट स्टनिंग हैं. साथ ही एक्ट्रेस वायरल ट्रेंड पर जब डांस मूव्स दिखाती हैं तो और भी ग्लैमरस लगती हैं. इस हॉट लुक को देख निया के फैंस घायल हो गए हैं. निया के इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में फैंस खूब तारीफें लुटा रहे हैं. लोगों ने एक्ट्रेस के किलर मूव्स की भी जमकर तारीफ की है. टीवी से दूर निया अब वेब सीरीज में काम कर रही हैं. 






निया शर्मा के लिए अपने हॉट लुक से सुर्खियां बटोरना कोई नई बात नहीं है. निया टीव इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. बोल्डनेस के मामले में निया बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हीरोइनों को भी पीछे छोड़ देती हैं. हालांकि, छोटे पर्दे की अपनी संस्कारी छवि के चलते एक्ट्रेस को ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है.


बता दें कि, निया शर्मा ने टीवी पर कई हिट शोज किए हैं. उन्हें 'एक हजारों में मेरी बहना है'सीरियल से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में निया ने 'मानवी' का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 'जमाई राजा' शो से भी खूब फेमस हुई थीं. 


हालांकि, टीवी की संस्कारी इमेज को तोड़कर एक्ट्रेस ने ग्लैमरस अंदाज दिखाया तो उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया कि बोल्ड छवि के चलते उन्हें शोज नहीं दिए गए. 


यह भी पढ़ें- ‘महा शिवरात्रि’ पर Karanvir Bohra की 2 साल की बेटी ने किचन में बनाया खाना, वीडियो जीत लेगा आपका दिल