रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में अब तक का सबसे हैरान करने वाला इविक्शन देखने को मिला. कई ट्विस्ट के बाद इस इविक्शन में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे बिग बॉस के घर से बाहर हो गई. घर से बाहर होने के बाद नेहा ने सभी घरवालों को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है.
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में नेहा ने कहा है कि वह इतनी जल्दी घर से बेघर होने की उम्मीद नहीं कर रही थी. नेहा का यह भी कहना है कि ''इविक्शन के दौरान मेकर्स ने गलत किया है, क्योंकि श्रीसंत को सीक्रेट रूम में भेजकर बचा लिया गया और इसी का खामियाजा उन्हें घर से बाहर होकर उठाना पड़ा.''
दीपिका से जुड़े हुए सवालों का जवाब देते हुए नेहा ने कहा है कि ''वह पूरी तरह से अपना गेम खेल रही थीं, वो दीपिका की बात को मानती जरूर थीं, लेकिन कभी भी पूरी तरह से उनके कहने पर नहीं चलती थीं.'' नेहा ने दीपिका से सवाल करते हुए यह भी कहा कि ''मैं जानना चाहती हूं दीपिका मुझे कितना अपना मानती है.''
Bigg Boss 12: आज आएगा सीजन का सबसे बड़ा ट्विस्ट, जोड़ियों का होगा 'बिग ब्रेकअप'
श्रीसंत पर बात करते हुए दीपिका ने कहा, ''श्रीसंत से मेरी दोस्ती तभी खराब हो गई थी तो जब मैंने उनको दिमागी तौर पर मजबूत होने की सलाह दी थी. इस सलाह के बाद से ही श्रीसंत मुझसे ठीक से बात नहीं कर रहे थे.''