स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इन दिनों सीरियल की कामयाबी का बड़ा राज कार्तिक और नायरा के रिश्ते के बीच हर दिन आ रहे नए नए ट्विस्ट हैं. मेकर्स को इन ट्विस्ट से काफी सफलता भी मिल रही है और लंबे वक्त से टीआरपी रेटिंग्स के मामले में यह सीरियल टॉप 3 में बना हुआ है.

पिछले कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सीरियल में जल्द ही 6 महीने का लीप आ सकता है. लेकिन अब सीरियल में आने वाले लीप को लेकर रिपोर्ट्स में अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि अब मेकर्स ने ट्विस्ट को बड़ा करते हुए लीप को 2 साल करने का फैसला कर लिया है.

सीरियल की मौजूदा कहानी की बात करें तो उसमें दिखाया जा रहा है कि नायरा की सर्जरी सफल हो चुकी है. इसके साथ ही टेलीचक्कर की रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि लीप अब 2 साल का हो गया है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 2 साल बाद नायरा एक बार फिर कार्तिक के घर आने वाली है.

इसके अलावा सीरियल को लेकर जो खबरें सामने आई हैं उनमें यह दावा किया जा रहा है कि अब आगे आने वाले ट्रेक में कार्तिक और नायरा की खुशियां वापस लौट आएंगी. हालांकि उसके बाद सीरियल की कहानी क्या नया मोड लेगी यह जानने के लिए फैंस को आगे वाले एपिसोड ही देखने होंगे.