Neha Marda on her pregnancy: एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से शादी की और अपनी शादी के 10 साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. हालांकि, मर्दा और उनके परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब फैमिली के बड़े सदस्यों की लगातार डांट-फटकार से कपल की जिंदगी कठिन हो गई थी.


हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी और फैमिली प्लानिंग को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कहा, "मैं एक सामान्य मारवाड़ी परिवार की लड़की हूं, जिसकी शादी पटना के एक परिवार में हुई है. यहां कोई भी हमारी इंडस्ट्री का नहीं है. वे बहुत ही साधारण लाइफ जीने वाले बहुत ही सामान्य लोग हैं. तो हर कोई मुझसे कहता था कि बेबी कर लेना चाहिए, अभी तक क्यों नहीं किया?"


लेकिन नेहा मर्दा को जो बात ज्यादा परेशान करती थी कि हर कोई उन्हें इस बारे में सुझाव देता था.


नेहा मर्दा का कहना है कि ऐसा इसलिए था क्योंकि आम धारणा है कि वह बहुत महत्वाकांक्षी हैं और इसलिए बच्चे के जन्म में देरी कर रही हैं. लेकिन इसके विपरीत मर्दा ने शेयर किया और कहा, "महत्वाकांक्षी होने का मतलब यह नहीं है कि आपको फैमिली नहीं चाहिए. अगर मैं एक एक्टर हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे बच्चा नहीं चाहिए."


नेहा मर्दा को सहने पड़े थे ताने


हालांकि, इन 10 सालों को लगातार उन पर उंगली उठाई गई. नेहा मर्दा कहती हैं कि उन्होंने कभी प्रेशर नहीं लिया. उन्होंने कहा, “इस जर्नी में मेरे पति मेरा सबसे बड़ा सहारा थे. उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता और मुझे कभी भी इस बात का बुरा नहीं लगा. जहां तक ​​बच्चे की बात है तो मैं और आयुष कभी हताश नहीं थे. मुझे लगता है कि हमें एक बेबी प्लान करना चाहिए. अगर ये नहीं होता तो हमें बहुत कुछ मिस करना होगा. मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं. अगर ये वाली फीलिंग मुझे पहले आ जाती तो इतने तकलीफ भरे साल नहीं फेस करने होते. यह मेरे लिए बहुत दर्दनाक था."


ये भी पढ़ें: सीन में थप्पड़ खाकर आपा खो बैठे थे गोविंदा, पलटकर निर्देशक को ही जड़ दिया था तमाचा, जानें किस्सा