Bigg Boss OTT 1 Neha Bhasin: बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर में से एक नेहा भसीन हैं. फैंस उनकी मखमली आवाज के दीवाने हैं. एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक से भी अपने चाहने वालों को दीवाना बनाती हैं. सोशल मीडिया पर नेहा काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई शानदार गाने दिए हैं.


बिग बॉस ने बर्बादी की कगार पर खड़ी कर दी नेहा भसीन की जिदंगी


जैसा कि सभी लोग जानते हैं नेहा करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 का हिस्सा थीं. वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस 15 में भी देखी गई थीं. प्रतीक सहजपाल के साथ अपने रिश्ते से लेकर बाकी कंटेस्टेंट के साथ झगड़े तक, नेहा ने खूब ध्यान खींचा. 


 'कई रातें एंग्जाइटी और ट्रॉमा में चली गईं'


हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा भसीन ने खुलासा किया कि कैसे बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनका करियर बर्बादी की कगार पर खड़ा हो गया. ट्रोलर्स के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा- 'इन लोगों ने मेरी मेज पर खाना नहीं रखा. जब मैं अकेली थीं तो उन्होंने मेरे आंसू नहीं पोंछे. 


 


नेहा ने आगे कहा- 'इन लोगों ने मुझे काम नहीं दिया और जब मेरे पिताजी का निधन हुआ या जब उन्हें कैंसर हुआ तब वे वहां नहीं थे और मुझे हर हफ्ते जाकर उनकी देखभाल करनी पड़ती थी, वे मेरे अच्छे या बुरे पलों के लिए वहां नहीं थे. मुझे लगता है कि ये बहुत दुखद है कि लोग कई बातों पर फालतू चीजों में भी ट्रोल करना शुरु कर देते हैं'. 


बता दें कि नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल का रिश्ता कई कारणों से सुर्खियों में आया था. प्रतीक के साथ उनके रिश्ते को लेकर ट्रोल्स ने उन पर हमला किया और उन्हें जज किया. जब उनसे इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया, 'बिग बॉस के बाद मेरा साल बहुत कठिन था लेकिन मुझे लगता है कि अब सब ठीक है, यह ख़त्म हो गया है'. 


 


यह भी पढ़ें: 'तेरा क्लास ये ही है, मैं तेरे जैसी को मुंह भी नहीं लगाती हूं...' बिग बॉस के घर में Ankita Lokhande ने Aishwarya Sharma को बोल दी ये बात