Neet Mahal On Mika Singh Swayamvar: पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) बीते दिनों टीवी पर अपने 'स्वयंवर: मीका दी वोटी (Mika Di Vohti)' के कारण बहुत चर्चा में रहे थे. शो का फिनाले हो चुका है. विनर आकांक्षा पुरी जीत चुकी हैं. आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने शो के टाइटल के साथ मीका का दिल भी जीता था. शो को दो फाइनलिस्ट नीत महल (Neet Mahal) और प्रांतिका दास (Prantika Das) रही थीं. अब हाल में नीत महल ने इस शो को न जीत पाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड सिंगर मीका सिहं से शादी करने का सपना देखने वाली नीत महल का सपना टूट गया था. अब नीत ने आकांक्षा के शो जीतने पर चुप्पी तोड़ी है और मन की भड़ास निकाली है.
हाल में एक्ट्रेस नीत महल (Neet Mahal) ने मीका के स्वयंवर को न जीत पाने पर अपना दुख जताया. उन्होंने शो जीतने के लिए वैसे पूरी जी-जान लगा दी थी. इस शो के बाद नीत की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है. लोग अब उन्हें पहचानने लगे हैं. नीत ने सबसे पहले अपने फैंस का आभार जताया.
मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि फैंस ने मुझे इतना प्यार दिया. लोग मुझे इतना सपोर्ट कर रहे हैं. जिन्होंने मेरे में इतना भरोसा दिखाया, उनको तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. मुझे लोगों के कई सारे मैसेजेस और कॉल्स आ रहे हैं. मैं यही कह सकती हूं कि आकांक्षा ने भले ही शो जीता है लेकिन मैंने असली ट्रॉफी जीती है और वो है फैन्स का प्यार.'
नीत ने मीका सिंह को एक दोस्त के रूप में स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, 'मीका जी ने मुझे अपनी लाइफ पार्टनर के तौर पर नहीं चुना, और मैं उनके इस फैसले की इज्जत करती हूं. लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने उनके जैसा अच्छा दोस्त पाया. उन्होंने मुझसे वादा किया है कि जब भी मुझे जरूरत होगी, वह एक दोस्त के नाते मेरे साथ खड़े रहेंगे.'
नीत महल (Neet Mahal Career) पंजाबी एक फेमस एक्ट्रेस हैं साथ ही मॉडल भी हैं. उन्होंने कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. वह तमिल, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. नीत महल को मीका सिंह के साथ स्वयंवर में आकर सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है. नीत ने मीका को पाने शोज में काफी पूजा-पाठ, व्रत उपवास वाले ड्रामे किए थे. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थीं.
Mika Di Vohti: इस लड़की के प्यार में लट्टू हुए मीका सिंह, जानिए कौन है ये पंजाबी कुड़ी?