नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर अच्छी खबर आई है. क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू इस शो को नहीं छोड़ेंगे. हाल ही में पंजाब सरकार में मंत्री बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि वो कपिल शर्मा का कॉमेडी शो नहीं छोड़ेंगे.


नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि यह लाभ के पद का मामला नहीं है. मैं रात को शो करता हूं, इससे किसी को क्या ऐतराज हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने IPL को छोड़ दिया है. 70-80 प्रतिशत मेरा टीवी खत्म हो चुका है. सुबह 9 से शाम 6 बजे तक मैं काम करता हूं. रात को मैं क्या करता हूं इसमें किसी को अधिकार नहीं है हस्तक्षेप करने का. मैं अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार हूं.

सिद्धू कॉमेडी शो में बतौर जज शिरकत करते हैं. उनके अनुसार दिन में मंत्री का काम होगा और रात में कॉमेडी शो का काम होगा. गौरतलब है कि सिद्धू को पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है. बहरहाल अब यह देखना होगा कि शो और काम के बीच सिद्धू सामंजस्य कैसे बनाते हैं.