नई दिल्ली: इन दिनों पूरी दुनिया भर में साइबर क्राइम का खौफ है. रैनसमवायर साइबर अटैक दुनिया के तमाम सिस्टम को अपाहिज बना रहा है. इसके अलावा मशहूर फू़ड एप, जोमैटो को भी हैक कर लिया गया है साथ ही साथ उनके यूजर्स के डेटा की भी चोरी की गई है. इसी तरह की एक घटना टीवी की  दुनिया में घटी है. जी हां, अभिनेता नकुल मेहता को पिछले दिनों पता चला कि उनका बैंक अकाउंट हैक कर लिया गया है और कुछ राशियों का बैंक से गबन कर लिया गया है. अभिनेता ने डीएन नगर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की और इसके बारे में मुंबई पुलिस को सूचित किया. अभिनेता ने इसके बारे में ट्वीट भी किया. नकुल स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'इश्कबाज' और 'दिल बोले ओबरॉय' में अहम भूमिका निभाते हैं.