नई दिल्ली: कुछ दिन पहले अनुभवी अभिनेत्री रीमा लागू की अचानक हुई मौत से टीवी इंडस्ट्री दुखी है. हर कोई एक्ट्रेस के निधन से शोक में है. रीमा लागू के निधन हो जाने से स्टार प्लस के सीरियल 'नामकरण' में उनकी जगह खाली हो गई है. रीमा के निधन के बाद सीरियल के निर्माताओं को तत्काल सीरियल में उनकी जगह भरनी होगी.


ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही निर्माताओं की तरफ सीरियल 'नामकरण' का लोकप्रिय चेहरा 'दयावंती' जिसका किरदार रीमा लागू निभा रहीं थीं, को अनुभवी एक्ट्रेस रागिनी शाह से रिप्लेस किया जाएगा.



रागिनी शाह को स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'दीया और बाती हम' और 'एक महल हो सपनों का' जैसे अन्य शो में अहम भूमिकाओं में देखा जा चुका है. ऐसी उम्मीद है कि रागिनी सीरियल में रीमा लागू की विरासत को आगे ले जाएंगी.