Nakul Mehta Dance Video: नकुल मेहता ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ के साथ टीवी स्क्रीन पर एक बार फिर कमबैक किया है.वे टीवी के मोस्ट पॉपुलर एकटर्स में से एक हैं और सोशल मीडिया पर उनका काफी बड़ा फैनबेस है. नकुल मेहता ने फिल्मों से शुरुआत की और टीवी की ओर रुख किया जहां उन्हें खूब प्यार और काम मिला. वह इस समय टीवी के बड़े सितारों की लिस्ट में गिने जाते हैं.
नकुल मेहता इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. शानदार एक्टिंग के अलावा, नकुल अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और अमेजिंग इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. उनकी लेटेस्ट पोस्ट भी काफी शानदार है. इस पोस्ट में नकुल ने अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
नकुल मेहता ने किया स्कर्ट में डांस!‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ स्टार ने अपने इंस्टा पर डांसर और परफॉर्मर जैनिल मेहता के साथ डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. दिलचस्प बात ये है कि जैनिल मेहता के साथ नकुल मेहता ने स्कर्ट पहनकर डांस किया है. दोनों को रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी स्टारर ‘रॉकस्टार’ के ‘हवा हवा’ गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.
नकुल ने पोस्ट में किया ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ का जिक्रइस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने अपने सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ का भी जिक्र किया है. बता दें कि ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की शुरुआत 25 मई से हो चुकी है. इस सीरियल में एक बार फिर नकुल और दिशा परमार की जोड़ी देखने को मिल रही है. सीरियल में नकुल राम के किरदार में और दिशा प्रिया के रोल में ही नजर आ रही हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं.