बॉलीवुड में डांस के किंग कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता गोविंदा स्टार प्लस के डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए-9' में वीकेंड्स एपिसोड में नजर आने वाले हैं. गोविंदा ने शो में धमाकेदार एंट्री की है और शो की जज रवीना टंडन के साथ डांस भी किया है. बाद में दिग्गज अभिनेता शो अहमद खान और रवीना टंडन के साथ शो के जज की कुर्सी को भी शेयर किया. गोविंदा शो की रियल लाइफ और एक्स जोड़ियों के परफॉर्मेंस को जज करते भी नजर आए.


लेकिन एक्स कपल विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के रिलेशनशिप पर उनके कंमेट्स को सुनने के बाद सभी हैरान रह गए. जी हां! गोविंदा, जिन्हें उनकी कॉमेडी के लिए जाना जाता है, ने इस जोड़ी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए. जिसे सुनने के बाद न केवल शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स बल्कि जजेज को भी निराशा हुई.





चैनल की तरफ से हाल ही में रिलीज किए गए प्रोमो में मधुरिमा और विशाल के परफॉर्मेंस से जज अहमद खान काफी प्रभावित नजर आते हैं. गोविंदा से अहमद खान बताते हैं कि उनके लिए ये जोड़ी कबीर सिंह की कहानी बनाय करती है, जो एक नहीं होते हुए भी साथ रहते हैं. मगर गोविंदा ने जो कहा वह अहमद खान की बातों से बिल्कुल अलग था. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस तरह का प्यार है ज़बरदस्ती वाला होता है, जो आप पर थोपा जाता है. और जब ऐसा प्यार थोपा जाता है वहां लोग जगह मुंह मारते हैं. मुझे ऐसे लोगों से नफरत हैं.''


आप भी इस प्रोमो में गोविंदा की बात सुन कर हैरान रह जाएंगे. प्रोमो में हम देख सकते हैं कि गोविंदा की बात से सिर्फ अहमद और रवीना ही हैरान नहीं होते हैं बल्कि ये जोड़ी भी शॉक में चली जाती है.


यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गोविंदा ने वास्तव में यह अपमानजनक टिप्पणी की या प्रोमो को एडिट कर चैनल ने इस तरह के वाकए को दिलचस्प बनाया है.