Naagin Fame Mouni Roy: एक्ट्रेस मौनी रॉय ने 19 साल की उम्र में एकता कपूर के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से डेब्यू किया था. इसके बाद मौनी ने कई टीवी सीरियल किए और इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई. इतनी ही नहीं टीवी शोज के बाद मौनी कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. मौनी रॉय ने टीवी और फिल्म दोनों में काम करके दर्शकों का खूब दिल जीता है. 


मौनी रॉय की पहली सैलरी कितनी थी?


आज के समय में जहां मौनी रॉय सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं, वहीं क्या आप जानते हैं कि मौनी को पहली सैलरी कितनी मिली थी? हाल ही में एक बातचीत में उन्होंने अपनी पहली तनख्वाह की रकम का खुलासा किया है. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मौनी रॉय ने अपनी पहली तनख्वाह का खुलासा किया. ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी पहली तनख्वाह 1.5 लाख रुपये थी.'






हालांकि ये किसी की पहली सैलरी के लिए नॉर्मल रकम की तरह लग सकता है, लेकिन मौनी ने डबल शिफ्ट में काम करने का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'लेकिन हमने डबल शिफ्ट भी कीं. हम 40 दिन लगातार काम करते थे. एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों को भी याद किया. मौनी रॉय ने बताया कि वह बालाजी डिपार्टमेंट में काम करने वाली 2-3 लड़कियों के साथ रहती थी. वह अपनी पहली सैलरी मिलने तक वहीं रहती थीं. 


जब स्मृति ईरानी ने मौनी को दिलाई आइसक्रीम 


इसी बातचीत में मौनी ने शुरुआती दिनों को याद करते हुए स्मृति ईरानी के बारे में भी बात की. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट से जुड़ी अपनी यादों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि स्मृति ईरानी पहली शख्स थीं, जिन्होंने उन्हें आइसक्रीम दिलाई थी.'


 


यह भी पढ़ें:  लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, 12 साल का इंतजार, फिर रुपाली गांगुली ने अश्विन के वर्मा से यूं की थी सिर्फ 15 मिनट में शादी