Rupali Ganguly Gaurav Khanna: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच शायद सब कुछ ठीक नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि हाल ही में खबरें आई थीं कि रियल लाइफ में दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है. उनके बीच कोल्ड वॉर चल रही है. गौरव रुपाली की बर्थडे पार्टी में भी नजर नहीं आए थे. हालांकि, दोनों की लड़ाई को लेकर अभी तक दोनों एक्टर्स में से किसी ने भी कुछ रिएक्ट नहीं किया है.


अनुपमा-अनुज के रोमांस पर सामने आया एक्टर की वाइफ का रिएक्शन?


हाल ही में एक बातचीत में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने इस बात पर रिएक्शन दिया कि क्या उन्हें कभी रुपाली के साथ अपने पति गौरव के ऑन-स्क्रीन रोमांस को देखकर जलन महसूस हुई है. आकांक्षा ने कहा कि उन्हें कभी जरा भी जलन महसूस नहीं हुई. गौरव भी इस बातचीत में आकांक्षा के साथ मौजूद थे. 






गौरव ने कहा कि जब भी कोई रोमांटिक सीन होता है तो उनकी पत्नी ही उन्हें इनपुट देती हैं. उन्होंने बताया कि आकांक्षा ही उन्हें बताती है कि खासतौर रोमांटिक सीन में अधिक ध्यान कैसे लगाया जाए, और थोड़ी देर के लिए हाथ कैसे पकड़ना चाहिए था. आकांक्षा फिर कहती हैं कि उन्हें किताबें पढ़ना बहुत पसंद है, इसलिए वह रोमांस की बहुत बड़ी शौकीन हैं.


गौरव और आकांक्षा से भी हाल ही में पूछा गया था कि क्या वे माता-पिता बनने के बारे में सोच रहे हैं. इसपर कपल का कहना है कि फिलहाल उनका कोई प्लान नहीं है और परिवार की ओर से भी उन दोनों पर बच्चे का वेलकम करने का कोई दबाव नहीं है. अनुपमा की बात करें तो आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनु सुपरस्टार शेफ के फाइनल राउंड में पहुंच गई है. 


 


यह भी पढ़ें:  Shivangi Joshi से पहले Kushal Tandon इन फेमस एक्ट्रेसस पर छिड़कते थे जान, एक से तो नेशनल टीवी पर कर चुके प्यार का इजहार