Naagin Fame Aashka Goradia: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए कई लोग सपना लेकर आते हैं. कुछ लोगों को जल्दी फेम मिल जाता है तो किसी को सालों-साल तक कोई पूछता भी नहीं है. हालांकि कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्हें शोबिज की दुनिया में अच्छी-खासी पहचान मिली, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस चकाचौंध से दूर होकर अपना खुद का बिजनेस संभाल लिया. आज एक ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. 


TV की चकाचौंध छोड़ ये एक्ट्रेस बनीं बिजनेसवुमन 


टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आशका गोराडिया किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने कई टीवी सीरियल में काम किया है. लेकिन एकता कपूर के शो 'नागिन' सीरियल से ही आशका को खास पहचान मिली. आशका गोराडिया टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2021 में एक्टिंग छोड़ दी थी और बिजनेसवुमन बन गई थीं. सिर्फ दो साल के अंदर ही उन्होंने करोड़ों की कंपनी बना ली है.






दो साल के अंदर बनाई करोड़ों की कंपनी


आशका गोराडिया ने साल 2020 में अपने कॉलेज के दोस्तों आशुतोष वलानी और प्रियांक शाह के साथ मिलकर रेनी कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था.  DNA की रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनेस शुरू करने के दो साल के अंदर ही आशका की कॉस्मेटिक ब्रांड, रेनी कॉस्मेटिक्स 800 करोड़ रुपये की कंपनी बन चुकी है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनी कॉस्मेटिक्स की साइट पर लगभग 200 प्रोडक्ट्स लिस्टेड हैं.






आशका गोराडिया का कॉस्मेटिक ब्रांड अमेजॉन, नाइका, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसी कंपनियों के साथ भी जुड़ा हुआ है. इसके अलावा, रेनी कॉस्मेटिक्स के पूरे भारत में 650 स्टोर हैं. आशका कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ रही हैं. बता दें कि आशका ने 1 दिसंबर, 2017 में अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से शादी की थी. इस कपल ने साल 2023 में एक प्यारे से बेटे का वेलकम किया था. 


आशका गोराडिया ने कई रियलिटी शो में भी काम किया. वे 'जेट सेट गो', 'कभी कभी प्यार कभी कभी यार', 'मिस्टर एंड मिसेज टीवी', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4', 'बिग बॉस 6', 'नच बलिए 8', 'किचन चैंपियन 5'जैसे शो में नजर आई थीं. 


 


यह भी पढ़ें:  'हीरामंडी' सीरीज में सारे बॉलीवुड स्टार्स पर अकेले भारी पड़ी ये टीवी एक्ट्रेस, दमदार एक्टिंग की खूब हो रही तारीफ