एकता कपूर के मोस्ट अवेटेड शो 'नागिन 7' को लेकर इन दिनों काफी बज़ देखने को मिल रहा है. जबसे प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर घोषणा की गई है कि वो नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी, तबसे बाकी स्टार कास्ट की घोषणा का भी फैंस को इंतजार है.

Continues below advertisement

वैसे तो अब तक कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि उनकी नागिन 7 में एंट्री होगी. हालांकि, अभी ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है, चलिए इनके बारे में जानते हैं.इन दिनों 'नागिन 7' की कास्टिंग पर काम चल रहा है.

एकता कपूर किसी ना किसी तरह से 'नागिन 7' की कास्टिंग को पूरी तरह से सीक्रेट रखने की कोशिश कर रही हैं.इस वजह से कोई भी एक्टर इस पर रिएक्शन नहीं दे रहा है. इस बीच एक और नाम सामने आया है, जो शो में नजर आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार 'नागिन 7' में पुनीत तेजवानी की एंट्री होने वाली है.

Continues below advertisement

पुनीत को लेकर मेकर्स ने कुछ भी नहीं कहा

कहा जा रहा है कि इस शो में उनका अहम रोल होगा. लेकिन, मेकर्स शो में पुनीत को किस रोल में दिखाएंगे, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.इतना ही नहीं बल्कि मेकर्स ने तो अभी पुनीत तेजवानी को लेकर ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि पुनीत शो में किस रोल में नजर आएंगे.

कई फैंस का कहना है कि पुनीत इस शो में विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे और प्रियंका चाहर चौधरी के संग फ्लर्ट करेंगे या फिर उनके लिए मुसीबतें खड़ी करते हुए दिखाई देंगे. नागिन 7 के लिए प्रियंका चाहर चौधरी के अलावा ईशा सिंह और नॉमिक पॉल का नाम कंफर्फ माना जा रहा है.

इसके अलावा रिभू मेहरा, कुशाग्रे दुआ, निबेदिता पाल और आफरीन दबेस्तानी का नाम भी चर्चा में है. मेकर्स ने सिर्फ अभी तक प्रियंका चाहर चौधरी के नाम पर ही मुहर लगाया है.  बता दें पहले नागिन 7 इसी नंबर में ऑन एयर होने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शो को मेकर्स ने पोस्टपोन कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार ये शो दिसंबर में ऑन एयर होगा.

ये भी पढ़ें:-'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की इस एक्ट्रेस को कॉलेज में मिला था पहला ब्रेक,फिर बन बैठीं टीवी क्वीन