'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी राज करती हैं. जहां एक्ट्रेस हर दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो इंटरनेट से गायब नजर आ रही हैं. ये देखकर फैंस को उनकी चिंता सताने लगी. ऐसे में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की और बताया कि उनकी मां की तबीयत सही नहीं है.

Continues below advertisement

मुनमुन दत्ता ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने एक नोट भी लिखा. इस नोट में मुनमुन ने फैंस को अपने गायब होने की वजह भी बताई. जिसे पढ़कर फैंस भी हैरान रह गए हैं. एक्ट्रेस ने लिखा कि, 'हां, मैं काफी टाइम से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हूं, क्योंकि मेरी मां की तबियत ठीक नहीं है. मैं पिछले 10 दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रही हूं.’

Continues below advertisement

मुनमुन ने दोस्तों को सपोर्ट के लिए कहा थैंक्यू

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, मेरी मां की तबीयत अब पहले से काफी ठीक है. लेकिन  ऐसी हालत में प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच तालमेल बैठाना बहुत थका देने वाला होता है. मैं अपने दोस्तों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है..' बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मुनमुन अपनी मां के साथ वेकेशन पर गई थी. उसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर भी शेयर की थी.

17 सालों से तारक मेहता’ में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस

बता दें कि मुनमुन दत्ता पिछले 17 सालों टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता’ में नजर आ रही हैं. शो में एक्ट्रेस ‘बबीता जी’ का रोल निभा रही हैं. जो काफी ग्लैमरस और खूबसूरत दिखती हैं.दर्शकों को उनका ये किरदार काफी ज्यादा पसंद है.

ये भी पढ़ें - 

पिता संग गारमेंट का बिजनेस करता था ये एक्टर, लॉस हुआ तो बेचे गहने, आज टीवी और ओटीटी पर करता है राज