Munawar Faruqui Favourite Bigg Boss 16 Contestants: मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वह स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. उनकी कॉमेडी लोगों को हंसाने में कभी असफल नहीं होती. वह अपनी कॉमेडी के जरिए राजनीतिक हालात पर भी कमेंट करने के चलते अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. इसके अलावा उनका एक स्ट्रॉन्ग पॉइंट ऑफ व्यू होता है, जिसकी वजह से वह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) के विनर बने थे.


इस कंटेस्टेंट को बताया विनर


‘बिग बॉस 16’ के प्रीमियर से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि, मुनव्वर फारूकी शो का हिस्सा बनने वाले हैं. हालांकि, ये खबर अफवाह साबित हुई. हाल ही में, पैपराजी संग बातचीत में उन्होंने अपने दो फेवरेट कंटेस्टेंट्स के नाम लिए हैं. उन्होंने बताया कि, उनके फेवरेट कंटेस्टेंट अब्दू और एमसी स्टैन हैं. अब्दू क उन्होंने विनर तक घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, “अब्दू से अच्छा और सच्चा मैंने अभी तक कोई इंसान देखा ही नहीं. उसे अभी से विनर बना दो. खत्म करो शो.” एमसी स्टैन के बारे में उन्होंने कहा, “वह भी दिल से खेल रहा है. यही दोनों हैं जो एक्टिंग नहीं कर रहे हैं. बाकी घरवाले तो बस ठीक हैं.”






बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स


पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक बना हुआ. अभी शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और ये टीआरपी की लिस्ट में भी टॉप 10 में अपनी जगह बना चुका है. अभी घर में 15 लोग बंद हैं, जिनमें अर्चना गौतम, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर, साजिद खान, शालीन भनोट, गौतम विग, निमृत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा, शिव ठाकरे, गोरी नागोरी शामिल हैं. सभी अलग-अलग पेशे से हैं. बिग बॉस में आए दिन इन कंटेस्टेंट्स के बीच महायुद्ध देखने को मिल रही है.  


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Day 21 Written Update: शिव को कैप्टेंसी से किया फायर, अर्चना बनीं घर की नई कप्तान, जानिए-21वें दिन और क्या-क्या हुआ