Karan Kundrra Diwali Plan: इंडस्ट्री के हैंडसम हंक करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने पिछले कुछ सालों में ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है. एक्टर ने एक होस्ट के तौर पर भी कई शो किए हैं और हमेशा अपने टैलेंट से दर्शकों का दिल जीता है. करण अपनी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश और कई दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं.


टैलेंटेड एक्टर फिलहाल अपनी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'इनी सी गल' के प्रमोशन में बिजी है. इस एल्बम में उनके साथ एक्ट्रेस-मॉडल अदिति बुधाथोकी नजर आएंगी. इन सबके बीच जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है वैसे-वैसे करण कुंद्रा की त्योहार को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ रही हैं. वहीं पिंकविला से बातचीत में एक्टर ने अपनी दिवाली प्लानिंग का भी खुलासा किया.


क्या है करण कुंद्रा का दिवाली प्लान


पिंकविला से एक्सक्लूसिव बातचीत में, करण कुंद्रा ने अपनी दिवाली प्लानिंग को शेयर करते हुए बताया कि वह इस त्योहार को कैसे मनाने की योजना बना रहे हैं. एक्टर ने कहा कि वह दिवाली पर अपने होमटाउन नहीं जाएंगे क्योंकि उनके माता-पिता मुंबई में ही हैं. करण ने कहा, "अभी, मेरा पूरा ध्यान 'इन्नी सी गल' पर है क्योंकि यह एक बहुत ही प्यारा प्रोजेक्ट है, और जितने ज्यादा लोग आपके काम को देखते हैं, आप उतने ही अच्छे होते हैं, इसलिए हम अगले कुछ दिन इस एल्बम के प्रमोशन में बिताना चाहते हैं. लेकिन शुक्र है कि मेरे पैरेंट्स यहां हैं, और अब मेरे होमटाउन में कोई नहीं है. मैं शायद अपने नए घर में दिवाली पूजा करने जा रहा हूं." यह पूछे जाने पर कि क्या वह दिवाली पर अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं? इस पर करण ने 'नहीं' में जवाब दिया और कहा कि वह सिर्फ दिवाली पूजा करेंगे.






करण कुंद्रा की लेडी लव हैं तेजस्वी प्रकाश


पर्सनल फ्रंट की बात करें तो करण कुंद्रा अपनी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश के साथ अक्सर स्पॉट किए जाते हैं. दोनों लवबर्ड्स एक दूसरे का साथ बेहद इंजॉय करते हैं. बता दें कि करण को बिग बॉस सीजन 15 के दौरान तेजस्वी से प्यार हुआ था. दोनों इस रिएलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. शो की विनर तेजस्वी प्रकाश रही थीं. वहीं बिग बॉस से बाहर आने के बाद करण और तेजस्वी लगातार कपल गोल सेट कर रहे हैं. फैंस भी उनकी जोड़ी को काफी प्यार करते हैं.



कई टीवी शो कर चुके हैं करण कुंद्रा


बता दें कि करण कुंद्रा कई शो का हिस्सा रहे हैं जैसे कि कितनी मोहब्बत है, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिग बॉस 15, और कई दूसरे शो. उन्होंने कई शो जैसे गुमरा - एंड ऑफ इनोसेंस, और लव स्कूल को होस्ट भी किया है और रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ में गैंग लीडर्स में से एक भी रहे हैं. करण को आखिरी बार पॉपुलर रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को होस्ट करते हुए देखा गया था. इसके बाद, उन्होंने बारिश आई है और अखियां जैसे म्यूजिक एल्बम्स किए.


ये भी पढ़ें:Bigg Boss 16 Day 21 Written Update: शिव को कैप्टेंसी से किया फायर, अर्चना बनीं घर की नई कप्तान, जानिए-21वें दिन और क्या-क्या हुआ