Mukesh Khanna Birthday: 'शक्तिमान' शो से पॉपुलर हुए एक्टर मुकेश खन्ना ने बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में भीष्म पीतामह का रोल निभाया था. 1988 से 1999 तक चले इस शो को लोगों का बहुत प्यार मिला था. महाभारत में तो भीष्म पितामह ने आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करने का प्रण लिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं, मुकेश खन्ना ने असल जिंदगी में भी शादी नहीं की है. कुछ लोग कहते हैं कि 'महाभारत' का मुकेश खन्ना पर ऐसा असर पड़ गया था कि उन्होंने असल जिंदगी में भी शादी न करने का फैसला किया था.


23 जून,1958  को जन्मे मुकेश खन्ना 65 साल के हो गए हैं. उनसे कई इंटरव्यू में यह सवाल पूछा गया कि आखिराकर उन्होंने शादी क्यों नहीं की. इस पर बात करते हुए उन्होंने On The Talks  को इंटरव्यू में कहा था- ''जिनकी किस्मत में होता है, उनकी ही शादी होती है. मैं खुलकर बोलने में यकीन करता हूं और शायद इसीलिए कई विवाद मेरे से जुड़ जाते हैं. मैं कई सालों से चले आ रहे इस विवाद को खत्म करना चाह रहा हूं.''


क्यों नहीं हुई मुकेश खन्ना की शादी


उन्होंने आगे कहा- ''एक समय में यह पत्रकारों का फेवरेट सवाल हुआ करता था. मैं बता दूं कि मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं. लोग अक्सर कहते हैं कि मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह का रोल किया था. अब वह असल जिंदगी में भी उनके सिद्धांतों को अपना रहे हैं. इसलिए वह शादी नहीं कर रहे. मैं बता दूं कि मैं इतना महान नहीं हूं और कोई भी भीष्म पीतामह नहीं बन सकता. मैंने भीष्म पीतामह की तरह कोई भी प्रतिज्ञा नहीं ली है. मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं. शादी किस्मत में लिखी होती है, अफेयर नहीं लिखे होते.''


अब कोई लड़की मेरे लिए पैदा नहीं होगी


''शादी दो आत्माओं का मिलन होता है. जोड़ी भगवान बनाकर भेजते हैं. दो परिवार शादी से जुड़ जाते हैं, पीढ़ियां जुड़ जाती हैं. शादी के बाद दो लोगों को 24 घंटे साथ रहना पड़ता है. दोनों की जिंदगियां साथ बदलती हैं और दोनों की किस्मत भी. अगर मेरी किस्मत में शादी लिखी होगी, तो जरूर होगी. अब कोई लड़की मेरे लिए पैदा नहीं होगी.''


यह भी पढ़ें


Shweta Tiwari की बाथरूम से तस्वीरें वायरल, पानी में भीगते हुए इस गेटअप में नज़र आईं एक्ट्रेस