Mouni Roy Birthday Wish: एक्ट्रेस मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार का आज (9 अदस्त) बर्थडे है. एक्ट्रेस ने बेहद ही रोमांटिक तरीके से पति को बर्थडे विश किया है. उन्होंने लंबा चौड़ी पोस्ट कर पति को विश किया. साथ ही रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया है. 


उन्होंने अपने कैप्शन की शुरुआत एक इंग्लिश सॉन्ग के साथ की है. जिसका मतलब है- बेबी आप मेरी फेवरेट चीज़ हो, मैं बस आपके साथ अपना समय बर्बाद करना चाहती हूं.


मौनी रॉय ने लिखी पति के नाम पोस्ट


इसके आगे उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मेरा आज और मेरा हर दिन आपके बारे में होता है. लाइफ की सभी उलझनों में मेरे साथी, हंसी और बातचीत के साथी, साथ में कॉफी शेयर करने वाले, मेरे परफेक्ट पायलट.' 


'आपके साथ बिताया गया हर पल प्यार और यादों से भरा है. मैं भगवान से हमेशा आपकी खुशी के लिए प्रार्थना करती हूं. हमारे परिवार और दोस्तों को आपने जो प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद. हम एक साथ कई और न भूलने वाले एडवेंचर के लिए तैयार हैं. मैं कैसे कहूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं!!??? मेरी पूरी जिंदगी के लिए मेरा पूरा दिल... जन्मदिन मुबारक हो बेबी.


आगे उन्होंने कहा, 'अगर हमारी जिंदगी एक फिल्म होती तो मुझे पता है कि आप चाहेंगे कि इसका जॉनर कॉमेडी हो. लेकिन मुझे आप पर भरोसा है कि आप इसमें हमेशा कुछ थ्रिल और ड्रामा जोड़ेंगे. और मैं हमेशा आपके साथ डांस करने का वादा करती हूं.'


बता दें कि मौनी ने 27 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ गोवा में शादी रचाई थी. उनकी शादी काफी रॉयल थी और खूब लाइमलाइट में रही थी. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. मौनी अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं.


ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show ऑफ एयर होने के बाद क्या कर रही हैं अर्चना पूरन सिंह? खुद बता दी सच्चाई