Anupamaa Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा हमेशा लाइमलाइट में रहता है. शो में रुपाली गांगुली अनुपमा का रोल निभा रही हैं. अनुपमा को फैंस काफी पसंद करते हैं. शो में आए दिन ड्रामा देखने को मिलता है. अनुपमा की जिंदगी में मुसीबत खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है. 


एक तरफ मालती देवी की बदला लेने की भावना, दूसरी तरफ डिंपी का दिन पर दिन बिगड़ता रवैया. वहीं काव्या की प्रेग्नेंसी और अंकुश के नाजायज बेटे की एंट्री ने शो में हंगामा कर दिया है.


डिंपी को थप्पड़ मारेगी अनुपमा


अब आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि डिंपी की बदतमीजी देख अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वो डिंपी को एक जोरदार थप्पड़ जड़ देगी. इसी के साथ वो घर में बंटवारा भी कर देगी. अब डिंपी और समर घर के ऊफर वाले हिस्से में रहेंगे. वहीं बाकी सब नीचे. डिंपी और समर को अनुपमा ने पूरी तरह अलग कर दिया है. बता दें कि डिंपी घर में सभी के साथ मिस बिहेव करेगी. वो सभी घरवालों को दोगला बोलेगी. साथ बा-बापूजी को भी सुनाएगी. ये देख अनुपमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी.


काव्या के धोखे से वनराज का टूटा दिल


वहीं वनराज काव्या के धोखे से पूरी तरह टूट गया है. वो काव्या के बच्चे को अपनाने के लिए तैयार नहीं है. मगर वो नहीं चाहता है कि ये बात किसी को भी पता चले इसीलिए वो काव्या को घर से जाने भी नहीं दे रहा है. 


वहीं मालती देवी छोटी अनु के मन अनुपमा के खिलाफ कड़वाहट भरने की कोशिश करती है. लेकिन अनुपमा देख लेती है और वो मालती देवी को खूब सुनाती है. वो मालती देवी को आखिरी वार्निंग देती है.


 


ये भी पढ़ें- Karan Kundrra ने 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड तेजस्वी को बुलाया 'आंटी', भड़के यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स