Mouni Roy Unknown Facts: 28 सितंबर 1985 के दिन पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में जन्मी मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की और बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा जमकर दिखाया. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपना यह सपना पूरा करने के लिए मौनी ने अपने पापा का सपना भी तोड़ दिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मौनी रॉय की जिंदगी के अनछुए पहलुओं से रूबरू करा रहे हैं. 


मौनी ने तोड़ा था पापा का यह सपना


मौनी रॉय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पापा उन्हें आईएएस अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन उनके मन में बचपन से ही एक्ट्रेस बनने की तमन्ना थी. हालांकि, जब वह दिल्ली आईं, तब वह पत्रकार बनने की कोशिश में लगी हुई थीं. इसके लिए उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्युनिकेशन में एडमिशन भी लिया था. हालांकि, उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और मुंबई जाने वाली ट्रेन पकड़ ली. 


ऐसे शुरू हुआ मौनी का करियर


सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से आग लगाने में माहिर मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर की थी. इसके बाद वह एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आईं. इस सीरियल में उन्होंने कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था. हालांकि, टीवी सीरियल नागिन ने मौनी को घर-घर में मशहूर कर दिया. इसके अलावा वह महादेव, कस्तूरी, दो सहेलियां, जुनून - ऐसी नफरत तो इश्क कैसा आदि सीरियल्स में भी नजर आईं. 


एक्टिंग से बड़े पर्दे पर जीत चुकीं 'गोल्ड'


गौरतलब है कि मौनी रॉय बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकी हैं. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा वह रोमियो अकबर वॉल्टर, मेड इन चाइना आदि फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र में नजर आई थीं. बता दें कि मौनी रॉय ने साल 2022 के दौरान बिजनेसमैन सूरज नांबियार से शादी रचाई.


Waheeda Rahman: डॉक्टर बनना चाहती थीं वहीदा रहमान, पर बनना पड़ गया एक्ट्रेस, जानें क्या थी मजबूरी?