Mother's Day 2024: दुनियाभर में आज 12 मई को हर कोई मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में टीवी के कई सेलेब्स भी इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. टीवी की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस ने मदर्स डे पर अपने सोशल मीडिया पर मां के साथ फोटो शेयर कर उन पर प्यार लुटाया है, तो किसी ने अपने मां बनने के अनुभव को शेयर किया है. इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर अनीता हसनंदानी तक के नाम शामिल है. 


मदर्स डे पर इन एक्ट्रेसेस ने मां पर यूं लुटाया प्यार


अंकिता लोखंडे ने इस खास दिन पर दिल छू लेने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी मां को शुभकामनाएं दीं. एक्ट्रेस ने अपनी मां को मदर्स डे पर विश करते हुए एक खूबसूरत सोशल मीडिया क्लिप शेयर की. एक्ट्रेस ने एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए कुछ खास पलों को दिखाया और अपनी मां की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर कीं. क्लिप के साथ अंकिता ने अपनी मां की तारीफ करते हुए एक नोट भी लिखा.






बिग बॉस 17 फेम ने लिखा, 'जब मैं आपको देखती हूं, तो मैं आपको सिर्फ अपनी मां के रूप में नहीं देखती हूं, बल्कि मैं आपको एक मजबूत, सुंदर और दयालु महिला के रूप में देखती हूं. बचपन में आपका मेकअप और दुपट्टा पहनने के लिए इस्तेमाल होता था. मुझ पर भरोसा करो, मैं अब भी तुम्हारे जैसी बनने की कोशिश करती हूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि आपकी पवित्रता और सुंदरता से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, मैं आपसे प्यार करती हूं मम्मा, हैप्पी मदर्स डे.'






इसी के साथ टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने बेटे के साथ पोस्ट शेयर कर मदर्स डे मनाया, जिसमें उन्होंने अपनी मां और सास को भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपने पति रोहित रेड्डी और बेटे आरव के साथ एक तस्वीर शेयर करके मदर्स डे सेलिब्रेट किया. इस पोस्ट के कैप्शन में, अनीता ने लिखा, 'हमारी मां के लिए सबसे ज्यादा स्पेशल कराने का समय... जो हमारे लिए सब कुछ पीछे छोड़ देती हैं और हम उनके नक्शेकदम पर चलते हैं.'






वहीं टीना दत्ता अक्सर उनकी मां के साथ दिलचस्प रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं आज मदर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ एक और दिलचस्प रील बनाई और मदर्स डे के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं. 


वीडियो को शेयर करते हुए टीना ने लिखा, 'घुटनों के दर्द से लेकर सिर के दर्द तक मां हमेशा मेरी पीठ थपथपाती है. मेरी जरा सी ठोकर उनके चेहरे पर चिंता की परेशानी ला देती है. हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यारी मां.'






इसी के साथ मदर्स डे के मौके पर टीवी एक्ट्रेस माही विज ने भी अपने मां बनने के अनुभव को शेयर किया. एक्ट्रेस ने बेटी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'तारा, आज मदर्स डे पर, मैं उस पहली याद को याद करती हूं जब मैंने पहली बार तुम्हें गोद में लिया था, जिस दिन मुझे पहली बार एक मां की तरह महसूस हुआ था. मेरे बच्चे, तुम हर जगह प्यार फैला रही हो और जैसे-जैसे तुम आगे बढ़ते हो, मुझे ठीक करते हो, इस तरह से मुझे ठीक करते हो जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती.'


यह भी पढ़ें:  Ankita Lokhande का डांस देख यूजर्स ने उड़ाया मेंटल हेल्थ का मजाक, भड़कीं एक्ट्रेस ने यूं दिया ट्रोल्स को जवाब