Mother's Day Special: मदर्स डे पर हर कोई अपनी मां के लिए स्पेशल चीजें प्लान करता है. अपनी मांओं को खास महसूस करवाता है. टीवी सेलेब्स ने भी मदर्स डे को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने मां को सुपरपावर कहा.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मदर्स डे पर अर्जुन बिजलानी ने कहा, 'ऐसा कोई एक दिन नहीं होता है जब आप अपनी मां को थैंक्यू बोलो. मांओं को डेली थैंक्यू बोलना चाहिए. उनके प्यार, त्याग और ताकत हर दिन आभार डिजर्व करता है. आप जिंदगी में कुछ भी अचीव कर लें, कितना भी दूर चले जाएं आप तब तक सच्चे दिल से खुश नहीं हो सकते हैं जब तक आपके सिर पर मां का हाथ न हो.'
'मां का आशीर्वाद सुपरपावर है'एक्टर ने आगे कहा- 'वो आशीर्वाद, वो टच आपको ताकत देता है. मेरी मां मेरी सबसे बड़ी ताकत है. मेरे पिता के निधन के बाद उन्होंने मुझे हर मुश्किल से लड़ते हुए पाला है. उन्होंने कभी भी मुझे पिता की कमी नहीं महसूस होने दी. उनका आशीर्वाद मेरे लिए सुपरपावर है.'
मदर्स डे पर देवोलीना ने कहा येएक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अब मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो एक बेटे की मां हैं. उन्होंने बेटे संग पहले मदर्स डे पर रिएक्ट किया. देवोलीना ने कहा, 'मां के तौर पर पहले मदर्स डे की एक्साइटमेंट बहुत यूनिक है. ये दिन मेरे लिए और मेरे भाई के लिए हमेशा स्पेशल रहेगा. हम हमारी मां के लिए बहुत कुछ प्लान करते थे. आज भी करते हैं. लेकिन अब जब मैं आज के दिन में अपने बच्चे के बारे में सोचती हूं तो सच में ये अमेजिंग है. जब से आप प्रेग्नेंट होते हैं तब से आप मदरहुड शुरू हो जाता है. मेरी मां के दिल में मेरी खास जगह है. मैं आज जो भी हूं उन्हीं की वजह से हूं. उनके प्यार को समझने के लिए मुझे मां बनने की जरुरत नहीं है. उनकी बेटी होना काफी है.'
श्रीमद रामायण एक्टर सुजय रेऊ ने कहा, 'मां के साथ मेरा जो बॉन्ड है वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. उन्होंने मुझे और मेरे भाई को जो परवरिश दी है उसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं.'
मुनव्वर फारुकी को आई मां की यादमुनव्वर फारुकी की मां इस दुनिया में नहीं हैं. आज मदर्स डे के मौके पर एक्टर ने अपनी मां के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है- 'मैं ठीक हूं, मैं बेहतर हूं, मेरे साथ सब है, दुआ है आप अच्छी जगह हो. सभी को हैप्पी मदर्स डे.'
'कभी शब्दों में जाहिर नहीं कर पाऊंगी...'एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी अपनी मां के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने पंजाबी में लिखा- 'मेरी प्यारी मां. मैं शायद कभी शब्दों में जाहिर नहीं कर पाऊंगी कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं. आप मेरा सहारा हो. मेरा स्वर्ग झूठ है. आप मेरी मां और बेटी दोनों हैं. ईश्वर आपको हमेशा खुश रखें और अच्छी हेल्थ दे. आपकी सोना. हैप्पी मदर्स डे, आज और हमेशा.'
अंकिता लोखंडे ने भी किया पोस्ट'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी मदर्स डे विश किया. अंकिता ने लिखा कि उन्हें दो माएं मिली हैं. एक मां जिसने उन्हें जिंदगी दी और दूसरी वो जिसने ताकत दी.
ये भी पढ़ें- Parth Samthaan Auditions: '300 से 400 ऑडिशन दिए पर काम नहीं मिला', सीआईडी एक्टर पार्थ समथान ने क्यों कहा ये?