Parth Samthaan Auditions: एक्टर पार्थ समथान को हाल ही में पॉपुलर शो सीआईडी में देखा गया. वो ACP प्रद्युम्न की जगह पर एसीपी बनकर शो में नजर आए थे. हालांकि, अब उन्होंने शो छोड़ दिया है. पार्थ ने खुद शो से एग्जिट को कंफर्म किया है. पार्थ ने कहा कि शो में उनकी गेस्ट अपीरियंस थी. पार्थ समथान टीवी के पॉरपुलर एक्टर हैं. उनके शोज को फैंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में पार्थ ने बताया कि उन्हें ऑडिशन के जरिए काम नहीं मिलता है.
पार्थ समथान ने दिए 300-400 ऑडिशनबॉलीवुड बबल से बातचीत में पार्थ समथान ने कहा, 'मेरा आजतक ऑडिशन के जरिए नहीं हुआ कोई भी काम. पहला शो जरुर मुझे ऑडिशन के जरिए मिला. उसके बाद जितना भी मुझे काम मिला आजतक वो एक प्रोजेक्ट देखकर मुझे मिला. ऐसा नहीं है कि मैंने उसके बाद ऑडिशन नहीं दिए. ऐसा कुछ भी नहीं है. मैंने आजतक उसके बाद 300 से 400 ऑडिशन दिए हैं. लेकिन किसी के जरिए काम नहीं मिला. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं ऑडिशन नहीं दूंगा. मेरा मानना है कि ये आपको बहुत कुछ सिखाता है. आप एक दिन के लिए एक कोई किरदार करते हो. बहुत मजा आता है. कहीं न कहीं मैं अपने दिमाग में रिजेक्शन के लिए तैयार हूं.'
इन शोज में दिखे पार्थ समथानपार्थ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो गुमराह, बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर, ये है आशिकी, कैसी ये यारियां, प्यार तूने क्या किया, कसौटी जिंदगी की, खतर खतरा खतरा जैसे शोज कर चुके हैं. पार्थ की वेब सीरीज कैसी ये यारियां भी काफी चर्चा में रही. उन्होंने कहने को हमसफर हैं 2, मैं हीरो बोल रहा हूं और सोशल करेंसी जैसे शोज भी किए.
पार्थ अब फिल्मों में किस्मत आजमा रहे हैं. वो हमारे बारह और घुड़चढ़ी जैसी फिल्मों में दिखे. दोनों ही फिल्में 2024 में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें- Dipika Kakar Ibrahim Post: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दीपिका कक्कड़ बोलीं- आतंक को पनाह देना इनकी पुरानी फितरत है