मुंबई: मोनालीसा के ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत उन्हें शादी का ऑफर देने के लिए ‘बिग बॉस’ में दस्तक देंगे. विक्रांत ‘बिग बॉस’ के घर में प्रवेश करेंगे और मोना को शादी के लिए प्रस्ताव देंगे.



उसके साथ उसके परिवार के सदस्य और भोजपुरी फिल्म उद्योग से विभिन्न हस्तियां भी साथ आएंगी. विक्रांत का कहना है कि वह इस पर पिछले कुछ समय से विचार करते रहे हैं.

विक्रांत ने बताया, ‘‘ मैं बहुत खुश हूं. लोग सोच रहे होंगे कि यह फर्जी है, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं इतना उत्साहित हूं कि तीन दिनों से सोया नहीं हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हर किसी को यह नहीं बता सकता कि मैं मोना से प्यार करता हूं, लेकिन इस प्लेटफॉर्म के जरिये जोकि इतना भव्य है, हर किसी को पता चल जाएगा कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं.’’