MNS कर रही तनुश्री दत्ता का विरोध, कहा- BIGG BOSS में दी एंट्री तो सिखएंगे सबक!
एबीपी न्यूज़ | 03 Oct 2018 12:25 PM (IST)
एमएनएस के कुछ कार्यकर्ता अक्टूबर 3 को लोनावला स्थित बिग बॉस हाउस गए थे. जहां उन्होंने बिग बॉस के वर्कर्स को धमकाते हुए एक चिट्ठी दी. इस चिट्ठी में लिखा था कि यदि बिग बॉस हाउस में तनुश्री दत्ता को एंट्री दी जाती है तो वो उन्हें अच्छा सबक सिखाएंगे.
नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता ने राजनीतिक पार्टी एमएनएस की तुलना आतंकी संगठन आइएसआइएस से की थी. इसके बाद तनुश्री दत्ता ने कथिततौर पर आरोप लगया कि उद्धव ठाकरे की पार्टी एमएनएस की ओर से उन्हें धमकी दी जा रही है. तनुश्री ने बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्हें धमाकाया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराई है. अब रिपब्लिक टीवी की एक रिपोर्ट की मानें तो एमएनएस के कुछ कार्यकर्ता अक्टूबर 3 को लोनावला स्थित बिग बॉस हाउस गए थे. जहां उन्होंने बिग बॉस के वर्कर्स को धमकाते हुए एक चिट्ठी दी. इस चिट्ठी में लिखा था कि यदि बिग बॉस हाउस में तनुश्री दत्ता को एंट्री दी जाती है तो वो उन्हें अच्छा सबक सिखाएंगे. तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पर मेनका गांधी बोलीं- किसी भी उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया बता दें कि इससे पहले एमएनएस के कार्यकर्ताओं की ओर से कहा गया था कि तनुश्री दत्ता , नाना पाटेकर पर ये सभी आरोप इस लिए लगा रही हैं क्योंकि वो रिएलिटी शो में जाना एंट्री पाना चाहती हैं. वहीं तनुश्री ने बयान जारी करते हुए कहा था, “राज ठाकरे की एमएनएस पार्टी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में मुझे हिंसक हमले की धमकी दी है. ये उन धमकियों में सबसे बड़ी है जो नाना की तरफ से मुझे दी गई है.” तनुश्री दत्ता ने MNS की तुलना ISIS से की, कहा- सब मिलकर फैला रहे झूठ उन्होंने कहा, “इन सब के बीच मुंबई पुलिस ने मुझे सुरक्षा देने की पेशकश की है. उन्होंने मुझे 24 घंटे पुलिस सुरक्षा देने का वादा किया है और मेरे घर के आस पास हथियार से लैस पुलिस वाले तैनात किए हैं. मैं मुंबई पुलिस फोर्स का शुक्रिया अदा करती हूं कि वो मेरी सुरक्षा के लिए आगे आए और मेरे संकल्प को मज़बूत करने में मेरी मदद की.”