नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री के कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पिछले कई दिनों से गायब थे. कहीं उनके बारे में कोई खबर नहीं थी लेकिन अब हास्य कलाकार सिद्धार्थ सागर ने खुद दुनिया के सामने आकर अपने गायब होने की वजहों का खुलासा किया है. कॉमेडी सर्कस में स्टैंडअप कॉमेडी और सेल्फी मौसी के किरदार के लिए पहचाने जाने वाले हास्य कलाकार सिद्धार्थ सागर ने दुनिया के सामने आकर अपनी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सिद्धार्थ ने कहा, ''मुझे रिहैब में डाल दिया गया था. इतना मारा की मुंह से खून निकल जाता था."


पिछले दिनों सिद्धार्थ की एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर उनके लापता होने की जानकारी दी और बताया कि नवंबर के बाद से सिद्धार्थ की कोई खबर नहीं है. इसके बाद सिद्धार्थ सामने आए और बताया कि वो अपने मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. सिद्धार्थ की माने तो उनकी सारी परेशानियों की वजह उनकी मां हैं. सिद्धार्थ ने कहा, "मेरी मां और कुछ बाहर के लोगों ने मिलकर मुझे मेंटल असाइल्म में डाल दिया था और मुझे बाईपोलर डिस्ऑर्डर की दवाईयां दीं जिससे मेरी सोचने की क्षमता कम हो गई थी."


'कसौटी जिंदगी की' का ये स्टार मना रहा है बाली में हनीमून, रशियन सुपरमॉडल पत्नी के साथ पोस्ट की तस्वीरें


इसके आगे सिद्धार्थ ने बताया, "वो आधी रात को घर से निकाल देती थीं और पैसों का हिसाब नहीं देती थीं. मेरी मां शुरू से ही पैसों को लेकर रोक-टोक करती थीं. मुझे अपना भी लोन भरना होना था और उनका भी ऐसे में मुझे बिना बताए दवाईयां दी गईँ".


आपको बता दें कि नंवबर से यानि पिछल चार महीनों से सिद्धार्थ की जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है. सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी मां ने ये सब कुछ सिर्फ और सिर्फ प्रापर्टी और पैसों के लिए किया. सिद्धार्थ ने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा, "पिछले चार महीने में मैं सिर्फ मेंटल असाइल्म जाता था, रिहैब जाता था, मुझसे प्रापर्टी पर साइन करवाया जाता था. मेरी गाड़ी बेच दी गई. प्रापर्टी और पैसों को लेकर मेरे साथ बहुत कुछ गलत हुआ. मेरे लिए ये सब देखना बहुत मुश्किल था क्योंकि मैं हंसने हसाने वाला हूं कभी ये सब नहीं देखा."



कॉमेडियन सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी मां ने कुछ लोगों के साथ मिलकर साजिश के तहत पहले उनको बाइपोलर डिस्ऑर्डर की दवाईयां दी जिससे उनका स्वास्थ पर असर दिखने लगा और फिर उनको मेंटल असाईल्म भिजवा दिया. वहां से जब सिद्धार्थ किसी तरह निकले तब उनको इलाज के लिए रिहैब सेंटर भेज दिया गया जहां उनके साथ मार-पिटाई हुई. सिद्धार्थ को ये यकीन दिलाने की कोशिश हुई कि वो बीमार और उस बीमारी का इलाज भी करवाया गया जबकि असल में सिद्धार्थ बिल्कुल नॉर्मल थे.


प्रत्यूषा बनर्जी को इंसाफ न मिलने से निराश हैं काम्या पंजाबी, पोस्ट में कही ये बड़ी बात


अपनी मां के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने बताया कि ये सब उनके लिए बर्दाश्त करना इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि उनके साथ ये सब करने वाली उनकी मां थीं. उन्होंने कहा, "अपनी मां से ज्यादा किसी को प्यार नहीं किया वो मेरी लिए सब कुछ थीं, जब रिहैब सेंटर गया तो मैंने मां से बात करने के लिए बोला तो मुझे बहुत मारा गया. मेरी मां डिस्टर्ब हैं शायद और उनको ट्रीटमेंट की जरूरत है. वो किसी से प्रभावित हैं जिसको खत्म करने की जरूरत है"


सिद्धार्थ ने सामने आकर अपनी परेशानियों के बारे में बताया है और अपनी मां पर कई आरोप भी लगाए हैं लेकिन इस पर उनकी मां की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.