इस वक्त पूरे देश में कोरोना महामारी का खतरा मंडरा रहा है. लोगों की बढ़ती परेशानियों के बीच टीवी पर आने वाले कुछ कॉमेडी शो उनका तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं. इन्ही में से एक है जी टीवी का नया जी कॉमेडी शो. जो इस बुरे वक्त में दर्शकों को काफी गुदगुदा रहा हैं. वहीं शो के इस वीकेंड पर सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah)  अपने कूल अवतार में नजर आने वाले है. इसके साथ ही शो में मौजूद 10 कॉमेडियन्स 'टीम हंसाएंगे' बनकर सभी को लोटपोट करने वाले है.


मीका सिंह को पसंद आया सिद्धार्थ का एक्ट


वहीं बादशाह के अलावा इस वीकेंड पर शो में सिंगर मीका सिंह भी शिरकत करने वाले हैं. मीका की हाजिरजवाबी शो में चार चांद लगाने वाली है. वहीं शो के कॉमेडियन सिद्धार्थ एक एक्ट में राखी सावंत बनते हुए दिखाई देंगे.उनका एक्ट दर्शकों के साथ मीका सिंह को भी काफी पसंद आया. जिसके बाद मीका सिंह अपने और राखी सावंत के रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए नजर आते हैं. मीका ने कहा कि, राखी उनकी बेस्ट फ्रेंड है. और उनसे ज्यादा और बेहतर उन्हें कोई नहीं जानता. बता दें कि कई साल पहले राखी और मीका एक कंट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुके हैं



राखी को लेकर मीका ने कही ये बात


मीका ने आगे बताया कि, मैं सिद्धार्थ सागर और उनके काम का बहुत बड़ा फैन हूं. और उन्होंने आज राखी का एक्ट बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया है. उन्होंने एक्ट में बारीकियां दिखाई वो कमाल की थी. इसके साथ ही एक्ट में यूज किया गया लहजा भी एकदम परफेक्ट था. राखी सावंत को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता है तो मैं कह सकता हूं कि आपने उसकी मिमिक्री बहुत बढ़िया की है.


ये भी पढ़ें-


Priyanka Chopra का लंदन वाला घर है बहुत ही आलीशान, देखें फोटोज


Bhojpuri Comedy Video: Khesari Lal Yadav का ये मजेदार कॉमेडी सीन देख आप हंस-हंस हो जाएंगे लोट-पोट