MasterChef India New Task: 'मास्टरशेफ इंडिया' का दूसरा सीजन धमाल मचा रहा है. इस सीजन में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आकर अपने हाथों का जादू दिखा रहे हैं. हर बार कंटेस्टेंट को एक नया टास्क दिया जाता है, जिसे पूरा करने की कोशिश में सभी होम कुक लगे रहते हैं. लेकिन कभी-कभी ये टास्क इतना ज्यादा कठिन हो जाता है कि उनके लिए दिए समय में कूकिंग पूरी कर पाना मुश्किल हो जाता है और लगता है कि ऐसा इस बार भी होने वाला है. जी हां, हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि शेफ रणवीर बरार, गरिमा अरोड़ा और विकास खन्ना ने काफी कठिन टास्क दिया है, जिससे सभी होम कुक जूझते दिखे. 


जापानी खाना बनाने का टास्क


मास्टर शेफ इंडिया (MasterChef India) का हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो के शेफ होम कुक को जापानी टिफिन बॉक्स बनाने का टास्क दे रहे हैं. इस टास्क से लगभग सभी होम कुक जूझते नजर आए. यही नहीं, एक होम कुक सुवर्णा ने तो कभी जापानी खाना टेस्ट भी नहीं किया था, उनके लिए ये टास्क काफी ज्यादा कठिन रहने वाला है. होम कुक कमलदीप अपना इंग्रीडिएंट ही उठाना भूल जाती हैं और कई होम कुक तो दिए हुए समय में अपना खाना ही पूरा नहीं कर पाते. यह सब देखकर तो साफ है कि ये चैलेंज सभी होम कुक के लिए काफी कठिन होने वाला है. 


 






विनीत हो चुके हैं आउट


आपको बता दें, हाल ही में शो में एलिमिनेशन टास्क हुआ था जो सचिन, कमलदीप, सुवर्णा और विनीत के बीच हुआ था. टास्क खत्म होने के बाद सभी ने डिश को टेस्ट किया और अपने-अपने रिव्यू दिए. जजों को सचिन और कमलदीप की डिशेज काफी पसंद आईं उन्होंने दोनों की तारीफ भी की.  हालांकि, सुवर्णा और विनीत की डिशेज ने जजों को निराश किया. इसके बावजूद जजेस ने सुवर्णा को आगे बढने का मौक दिया क्योंकि उनके आइडियाज काफी नए थे और जबकि विनीत को शो से बाहर का रास्ता दिखाया. आपको बता दें, शेफ विकास खन्ना, गरिमा अरोड़ा और रणवीर बरार द्वारा जज 'मास्टरशेफ इंडिया' (MasterChef India) सीजन 7 को जज किया जा रहा है. यह शो सोमवार से शुक्रवार तक सोनी टीवी और सोनी लिव पर रात 9 बजे टेलीकास्ट होता है.  


यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा, पापा Nick Jonas को स्टेज पर देख खुशी से झूमी मालती