MasterChef India Elimination: 'मास्टरशेफ इंडिया' (MasterChef India) अपने 7वें सीजन के साथ वापस आ गया है और तीन हफ्ते पहले ही शुरू हुए इस शो में देश को इसके टॉप 12 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. फैंस को मास्टरशेफ का हर एपिसोड काफी पसंद आ रहा है और इसके पीछे की वजह है इसका दो साल बाद छोटे पर्दे पर लौटना. पिछले हफ्ते, शेफ विकास खन्ना, गरिमा अरोड़ा और रणवीर बरार ने डबल एविक्शन की घोषणा की. जबकि पिछले एपिसोड में कंटेस्टेंट ब्लैक एप्रन में अपना एलिमिनेशन टास्क करते दिखे. उन्हें प्रेशर टेस्ट दिया गया जहां चार फेमस गोअन करी की उन्हें नकल करनी थी.


चार लोगों के बीच एलिमिनेशन टास्क


सचिन, कमलदीप, सुवर्णा और विनीत सहित चार प्रतियोगियों ने एलिमिनेशन टास्क किया जिसमें उन्हें चार गोअन करी को रेप्लीकेट करना था. विनीत को कैलडाइन करी दी जाती है जिसका बेस नारियल होता है और इसे झींगों से बनाया जाता है. सुवर्णा को अंबोटिक करी मिलती है जो स्वाद में मीठी और खट्टी होती है और मछली के साथ सबसे अच्छा काम करती है. कमलदीप को कैफ़्रियल करी दी जाती है जो पुर्तगाली के साथ-साथ अफ्रीकी स्वादों से प्रेरित है और सचिन को जेक जेक करी मिलती है, जो केकड़े से बनी एक क्लासिक करी है.


 






विनीत हुए शो से बाहर


टास्क खत्म होने के बाद सभी ने डिश को टेस्ट किया और अपने-अपने रिव्यू दिए. जजों को सचिन और कमलदीप की डिशेज काफी पसंद आईं उन्होंने दोनों की तारीफ भी की.  हालांकि, सुवर्णा और विनीत की डिशेज ने जजों को निराश किया. इसके बावजूद जजेस ने सुवर्णा को आगे बढने का मौक दिया क्योंकि उनके आइडियाज काफी नए थे और जबकि विनीत को शो से बाहर का रास्ता दिखाया. आपको बता दें, विनीत के बर्ताव जजेस पहले भी कुछ खास खुश नहीं दिख रहे थे. उनके ज्यादा बोलने और दूसरे होम कुक को टोकने की आदत रणवीर बरार को बार-बार परेशान कर रही थी. आपको बता दें, शेफ विकास खन्ना, गरिमा अरोड़ा और रणवीर बरार द्वारा जज 'मास्टरशेफ इंडिया' (MasterChef India) सीजन 7 को जज किया जा रहा है. यह शो सोमवार से शुक्रवार तक सोनी टीवी और सोनी लिव पर रात 9 बजे टेलीकास्ट होता है.


ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल