Nayanjyoti Grand Welcome At Hometown: असम के टिंसुकिया के रहने वाले नयनज्योति सैकिया का वह सपना पूरा हो गया है, जिसकी वह हमेशा ख्वाहिश रखते थे. अपने कुकिंग स्किल्स का कमाल दिखाकर आखिरकार नयनज्योति ने ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7’ का खिताब अपने नाम कर लिया. ट्रॉफी जीतने के बाद जब वह अपने होमटाउन गए तो वहां उनका शानदार स्वागत किया गया.


नयनज्योति का होमटाउन में हुआ ग्रैंड वेलकम
नयनज्योति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया कि कैसे उनका रेलवे स्टेशन पर शानदार स्वागत हुआ. पहले उनके गांव के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर नयनज्योति का स्वागत किया और फिर गांव में जाकर भी जश्न मनाया गया. ये देख एक पल के लिए नयनज्योति की आंखें भी भर आईं. वीडियो को शेयर करते हुए नयनज्योति ने कैप्शन में लिखा, “होमकमिंग... मैं बहुत धन्य हूं और इतना खुश हूं कि शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि थैंक यू.”






नयनज्योति को ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख रुपये
‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7’ में कई कंटेस्टेंट्स को पीछे कर नयनज्योति ने 31 मार्च 2023 को जीत हासिल की. फर्स्ट रनर-अप असम की सांता बनी थीं और सेकेंड रनर-अप मुंबई की सुवर्णा बनीं. अपने तीन मील कोर्स के स्वाद से नयन ने सभी जजेस को इंप्रेस कर दिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ट्रॉफी के साथ उन्हें 25 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली, जिसका इस्तेमाल वह अपना रेस्तरां बनाने में करेंगे.






नयनज्योति को विकास खन्ना ने चुना
नयनज्योति ने कॉलेज के दिनों से ही कुकिंग शुरू कर दी थी और खुद से ही नए-नए तरीके से खाना बनाना सीखा था. उनके इंस्टा हैंडल पर जब शेफ विकास खन्ना की नजर पड़ी तो उन्होंने ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के लिए उन्हें सिलेक्ट किया. पहले तो नयन के पिता नहीं माने, लेकिन बाद में विकास के कहने पर आखिरकार उन्होंने अपने बेटे को शो में भेजा और फिर तो उनके बेटे ने अपने गजब के टैलेंट से कमाल कर दिया.   


यह भी पढ़ें- YRKKH Preview: बिरला मेंशन जाकर मदद की भीख मांगने को मजबूर अक्षरा, नहीं पसीजा मंजरी का दिल लगा दी लताड़