नई दिल्ली: अक्सर ही अपनी खबूसरती और अदाओं के चलते लाइमलाइट में रहने वाली टेलीविजन का जाना माना चेहरा काम्या पंजाबी एक बार फिर से सुर्खियो में आ गई हैं. इस बार काम्या अपने रिलेशन और लव लाइफ को लेकर चर्चाओं का हॉट टॉपिक बन गई हैं. सोमवार को काम्या का जन्मदिन था जिसे उन्होंने अपने दोस्तों के साथ काफी मस्ती भरे अंदाज में सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश करने वाले उनके फैंस और फ्रेंड्स की भी कमी नहीं है. ऐसे में किसी खास के विश कर देने से काम्या स्पॉटलाइट में आ गई हैं.


दिव्यांका ने अपनी बेस्टफ्रेंड स्नेहल की बेबी से की मुलाकात

ये खास कोई आर बल्कि 'बिग बॉस 10' के विनर और काम्या के कथित ब्वॉयफ्रेंड मनवीर गुर्जर हैं. मनवीर भी काम्या के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर पोस्ट की है वो काफी वायरल हो रही है. काम्या के साथ खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए मनवीर ने खास कैप्शन भी दिया है. मनवीर ने काम्या को विश करते हुए लिखा, "दोस्तों की दोस्त दुश्मनों की दुश्मन. नाम तो सुना ही होगा नाम है काम्य पंजाबी. जितने लोगों से मैं अपनी जिंदगी में मिला हूं उनमें से सबसे भरोसेमंद इंसान को जन्मदिन की बधाई! तुम्हें उतना प्यार मिले जितना तुम्हारा दिल संभाल सकता है, खुशियां जितनी एक दिन में मिल सकती हैं, और ढेर सारा आशीर्वाद. हैपी बर्थडे!.. भगवान करे तुम्हे खूब सारा प्यार और हमेशा सफलता मिले. शुभकामनाएं."


स्प्लिट्सविला- 11 को लेकर बड़ा खुलासा, ये जीतेंगे शो





इस प्यार भरे खूबसूरत पोस्ट के साथ मनवीर ने #HappyBirthdayKamyaPunjabi #BestPerson #PureHeart हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है. मनवीर के इस पोस्ट के बाद से इन दोनों के फैंस इनके रिलेशन को लेकर काफी सारी बाते कर रहे हैं. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब काम्या और मनवीर अपने रिलेशन को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बने हो बल्कि इससे पहले भी दोनों के रिलेशन की खबरों से फिल्मी गलियारा पटा रहता है. खबरें हैं कि काम्या और मनवीर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने इस तरह की खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा है कि वो महज अच्छे दोस्त हैं. लेकिन काम्या के बर्थडे पर मनवीर का ये खास पोस्ट को कुछ और ही इशारा कर रहा है.


हिना खान के फैंस को झटका, 'कसौटी जिंदगी की 2' में क्रिस्टल बनेंगी 'कोमोलिका'





बता दें कि इससे कुछ ही दिनों पहले काम्या ने मनवीर के पालतू कुत्ते की प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए क्यूट मैसेज लिखा था. काम्या और मनवीर के रिलेशन की खबरों को तब बल मिला जब ये दोनों लॉयंस अवॉर्स में साथ में शिरकत करने पहुंचे थे. बता दें कि काम्या टेलीविजन सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में 'सिंदूरा' के तिरदार से घर घर में मशहूर हो गई थीं. वहीं इन दिनों वो 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में 'प्रितो' के किरदार से फैंस का दिल जीत रही हैं.