Manisha Rani: मनीषा रानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. आज मनीषा लग्जरी लाइफस्टाइल जीती है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में दिखाई देने के बाद मनीषा ने 'झलक दिखला जा 11' में धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा को कड़ी टक्कर देने के बाद डांस रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. 


मनीषा रानी को को अभी तक नहीं मिली जीत की प्राइज मनी?


वहीं अब अपने हालिया व्लॉग में, मनीषा रानी ने खुलासा किया कि उन्हें 'झलक दिखला जा 11' से अपनी जीत की रकम नहीं मिली है. व्लॉग में मनीषा को अपने दोस्त महेश केशवाला, जो ठगेश के नाम से फेमस हैं, के साथ बातचीत करते हुए देख सकते हैं. दोनों ने मजाक में एक चाय की दुकान खोलने का फैसला किया और मनीषा ने कहा कि ठगेश इस दुकान को चलाएगा. 






तब ठगेश मनीषा से कहता है कि उन्होंने 'झलक दिखला जा 11' जीता है और उन्हें ही दुकान खोलनी चाहिए। इस बारे में बात करते हुए मनीषा ने कहा, 'झलक की जीत की रकम अभी तक नहीं आई है' उन्होंने आगे कहा, 'आधा काट लेंगे वो लोग', इसके बाद मनीषा ने कुछ चुटकुले सुनाए कि जब लोगों के पास एक अमीर साथी होता है तो वे कैसे अमीर हो जाते हैं.


मनीषा रानी ने जीते थे 30 लाख रुपये


बता दें कि 'झलक दिखला जा 11' में मनीषा रानी ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ली थी. अपने बैक-टू-बैक बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से वह सीज़न की विनर बनीं और उन्होंने प्राइज मनी के रूप में 30 लाख जीते. झलक दिखला जा 11 को फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी ने जज किया था.






मनीषा रानी की तो 'झलक दिखला जा 11' में अपने डांस और बेहतरीन परफॉर्मेंस से मनीषा ने दर्शकों के साथ-साथ जज को भी काफी इंप्रेस किया था. मनीषा ने इस शो में एंटरटेनमेंट का भी काफी तड़का लगाया था. डांस रियलिटी शो से पहले मनीषा बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ चुकी हैं. मनीषा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.



 


यह भी पढ़ें: शादी के बाद आखिर क्यों टूटा सलमान खान के भाईयों का घर? अरबाज-सोहेल ने खुद किया खुलासा, बोले- 'एक्साइटमेंट खत्म हो जाए तो...'