IN PICS: Lockdown के बीच इस एक्टर ने रचाई गर्लफ्रेंड से शादी, मास्क लगाए नजर आए दूल्हा-दुल्हन
एबीपी न्यूज़ | 01 Jul 2020 08:21 AM (IST)
1
सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया
2
दोनों ने सिख रीतिरिवाजों के अनुसार एक दूसरे संग सात फेरे लिए.
3
संगीता से शादी से पहले मनीष के लिए एक पोस्ट शेयर किया और उन्होंने एक शादी का निमंत्रण पत्र भी शेयर किया.
4
वहीं, मनीष ने गुलाबी कुर्ता और उसके ऊपर इंडिगो जवाहर जैकेट पहना हुआ था.
5
जहां संगीता चौहान ने रानी पिंक बनारसी सूट के साथ मैचिंग का फेस मास्क पहना हुआ था और एक स्टेटमेंट नेकलेस, चूड़ा और कलीरे पहना हुआ था.
6
दोनों ही अपनी शादी में बेहद सिंपल अंदाज में तैयार हुए नजर आए.
7
लॉकडाउन के चलते दोनों की शादी में कुछ 10 लोग ही शरीक हुए. जिनमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हैं.
8
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच हुई ये शादी बेहद खास रही. दोनों मे गुरुद्वारे में जाकर शादी की.
9
पॉपुलर एक्टर मनीष रायसिंघन ने एक्ट्रेस संगीता चौहान 30 जून को शादी कर ली है.