Manav Gohil On Serial Killer: टीवी एक्टर मानव गोहिल को छोटे पर्दे पर करीब 2 दशक से भी ज्यादा का समय हो गया. वह जब भी स्क्रीन पर दिखाई देते हैं, उनकी एक्टिंग के फैंस कायल हो जाते हैं. सालों से उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है. हालांकि, उन्होंने कभी भी किसी मर्डरर और सीरियल किलर जैसे डार्क रोल्स नहीं निभाए हैं, लेकिन अब वह ऐसा करना चाहते हैं. मानव गोहिल ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जाहिर किया है कि, वह डार्क रोल्स करना चाहते हैं.


बनना चाहते हैं सीरियल किलर


‘पिंकविला’ को दिए एक इंटरव्यू में मानव गोहिल ने बयां किया है कि, वह किस तरह के रोल्स करना चाहते हैं. मानव ने बताया कि, उन्होंने कभी भी टीवी पर सीरियल किलर या मर्डरर का किरदार नहीं निभाया है, लेकिन वह ऐसा करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा, “मुझे अच्छा लगेगा अगर मेरे लिए एक डार्क जोन से रिलेटेड एक स्क्रिप्ट लिखी जाए, क्योंकि यह ऐसा कुछ है जो मैंने टीवी पर कभी नहीं किया है. यह मर्डर मिस्ट्री या फिर सीरियल किलर हो सकता है. मैं अभी एक पैरानॉर्मल फिल्म को शूट किया है, जिसके बारे में मैं ज्यादा नहीं बता सकता. डार्क में आप जो संवेदनशीलता दिखाते हैं वह वास्तव में अद्भुत है. मैं फिल्म या ओटीटी के लिए ऐसे किरदार निभाना पसंद करूंगा. ”


मानव गोहिल के सीरियल्स


‘कहानी घर घर की’ (Kahaani Ghar Ghar Kii), ‘कुसुम’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कहानी तेरी मेरी’, ‘श्श्श्श... कोई है’, ‘सीआईडी’ जैसी टीवी शोज में काम कर चुके मानव गोहिल कई फिल्मों में भी नजर आए. उन्होंने ‘चोरी चोरी’, ‘शताब्दी’, ‘सुपर 30’, ‘बागी 3’ और ‘त्रिभंगा’ जैसी फिल्मों मे काम किया है. इन दिनों वह जी टीवी शो ‘मैं हूं अपराजिता’ (Main Hoon Aparajita) में नजर आ रहे हैं. इस शो में उनके साथ श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भी मुख्य भूमिका में दिखाई दे रही हैं.


यह भी पढ़ें


Tejasswi Prakash का छलका दर्द, इस वजह से स्कूल में बुलाया जाता था ‘हैंगर’, बोलीं- मैं रोती थी...


Nisha Rawal ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, करण मेहरा पर लगाया ये आरोप