Tejasswi Prakash On Body Shamed: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक तेजस्वी प्रकाश करीब एक दशक से छोटे पर्दे पर अपनी काबिलियत साबित कर रही हैं. वह कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, जिनमें ‘संस्कार’, ‘स्वरागिनी’ और ‘पहरेदार पिया की’ जैसे सीरियल्स शामिल हैं. डेली सोप में अपनी दमदार एक्टिंग हो या फिर फैशन के मामले में अन्य एक्ट्रेसेस को टक्कर देना हो, तेजस्वी हमेशा आगे रहती हैं. उनकी एक्टिंग के अलावा अक्सर उनके फैशन और ब्यूटी की तारीफ की जाती है. हालांकि, एक समय था जब वह अपनी बॉडी को लेकर ट्रोल की जाती थीं.


लोग स्कूल में उड़ाते थे मजाक


तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने ‘iDiva’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि, वह जब स्कूल में थीं तब काफी पतली थीं, जिसकी वजह से क्लासमेट्स उनका मजाक बनाते थे. यही नहीं, एक्ट्रेस ने बताया कि, उनके स्कूल में लोग उन्हें ‘हैंगर’ जैसे नाम से बुलाते थे. एक्ट्रेस ने बताया, “लोग मुझे बॉडी शेम करते थे और कहते थे, ‘हे 5 रुपये का सिक्का अपने पॉकेट में डाल ले, वरना उड़ जाएगी’.” तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि, वह इसकी वजह से रोती थीं.


तेजस्वी प्रकाश के सीरियल


इन दिनों तेजस्वी प्रकाश एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पॉपुलर फ्रेंचाइसी ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में नजर आ रही हैं. वह ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) की विनर भी रह चुकी हैं और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वह टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं.


तेजस्वी प्रकाश पर्सनल लाइफ


‘नागिन 6’ फेम तेजस्वी प्रकाश की पर्सनल लाइफ भी हेडलाइंस में छाई रहती है. वह ‘बिग बॉस 15’ फेम करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को डेट कर रही हैं, जिनसे वह रियलिटी शो में मिली थीं. दोनों अक्सर अपनी लव फिल्ड मोमेंट के चलते लाइमलाइट में रहते हैं.


यह भी पढ़ें


Indian Idol 13: इंडियन आइडल में सिर पर दुपट्टा ओढ़े देहाती लड़की ने गाया ऐसा गाना, नेहा कक्कड़ भी बन गईं जबरा फैन


KBC 14 में हॉट सीट पर बैठते ही भावुक हुई दृष्टिहीन कंटेस्टेंट, अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को बताया अपनी फेवरेट