छोटे पर्दे का फेमस कपल जय भानुशाली और माही एक बार फिर अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल हाल ही में कपल ने लाडली बेटी तारा का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस दौरान जय और माही काफी वक्त बाद एक-दूसरे के साथ दिखे. लेकिन जय के चेहरे पर खुशी की जगह मायूसी देखने को मिली. जिसके बाद यूजर्स कहने लगे हैं कि ‘इनका तलाक पक्का है..’

माही-जय ने बेटी तारा के लिए रखी शानदार पार्टी

माही विज और जय भानुशाली ने अपनी बेटी तारा के बर्थडे पर एक शानदार पार्टी रखी थी. इस सेलिब्रेशन में उनकी फैमिली के अलावा सना मकबूल और आरती सिंह समेत कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए. इस पार्टी की थीम लबूबू डॉल पर बेस्ड थी. इसलिए हर कोई लबूबू डॉल वाली टीशर्ट पहन वेन्यू पर पहुंचा था. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं.

तारा के बर्थडे पर परेशान दिखे जय भानुशाली

वहीं तारा की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है. वीडियो में माही और जय अपने बच्चों के साथ केक कट करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें माही और बच्चे तो काफी खुश लग रहे हैं. लेकिन जय के चेहरे पर काफी उदासी देखने को मिली. हर बार पैप्स से जोश के साथ मिलने वाली जय इस वीडियो में काफी चुप दिखे. ऐसे में यूजर्स कहने लगे हैं कि, ‘साफ दिख रहा इनके तलाक की खबर पक्की थी...’, इसके अलावा एक ने पूछा, ‘तारा का बर्थडे कितनी बार आता है..’

तलाकी की खबरों पर क्या बोली थीं माही?

बता दें कि माही और जय के तलाक की खबरें तब उड़ने लगी थी. जब दोनों काफी वक्त से ना तो एक-दूसरे साथ स्पॉट हुआ और ना ही सोशल मीडिया पर उनकी कोई फोटोज और वीडियो आई. क्योंकि कपल अक्सर इंस्टाग्राम पर एकसाथ फनी रील्स शेयर करता था. ऐसे में यूजर्स को लग रहा है कि दोनों के बीच खटपट चल रही है और ये तलाक लेंगे. हालांकि तलाक की खबरें फैलाने को कुछ वक्त पहले माही ने खूब लताड़ा था और कहा था कि ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें - 

‘कपड़े काले, लेकिन दिल सफेद’, ब्लैक आउटफिट में सोनाक्षी सिन्हा ने फलॉन्ट किया बॉस लेडी लुक, कैप्शन में लिखी ये बात