CM Fadnavis on Ranveer Allahbadia: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक कंटेस्टेंट से यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र सवाल की निंदा की है.  सोमवार (10 फरवरी) को मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि कॉमेडियंस और इंफ्लूएंसर्स को सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट विवाद पर क्या बोले सीएम फडणवीस मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा, "कुछ बातें बहुत भद्दे तरीके से कही गई हैं और प्रेजेंट की गई हैं, जैसा कि मुझे पता चला है... यह बिल्कुल गलत है. हर किसी को फ्रीडम ऑफ स्पीच का अधिकार है, लेकिन हमारी फ्रीडम वहां खत्म हो जाती है जहां हम किसी और की फ्रीडम का एनक्रोच करते हैं. यह सही नहीं है. मेरा मानना ​​है कि अभिव्यक्ति की भी अपनी सीमाएं होती हैं.

उन्होंने कहा, "हमारे समाज ने अश्लीलता को लेकर कुछ मानक स्थापित किए हैं और अगर कोई उन सीमाओं को पार करता है, तो यह बहुत गंभीर मामला है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए."

 

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ एफआईआर दर्जवहीं यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है. शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

 

रणवीर ने क्या पूछा था अभद्र सवालरणवीर ने शो में कंटेस्टेंट से पूछा था, 'क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?' ये सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं. ये क्या सवाल है.इसके बाद से रणवीर काफी ट्रोल हो रहे हैं लोग उनकी मानसिकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हमले के बाद भी सैफ अली खान अपने घर पर सुरक्षा के लिए गन क्यों नहीं रखना चाहते? एक्टर ने बताई ये वजह